आनंदेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं. परमट में गंगा तट पर स्थित आनंदेश्वर मंदिर क्षेत्र को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कैसे विकसित किया जा सकता है. इस बाबत कमिश्नर डॉ.राज शेखर और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर से लगी बीआईसी की मिल पर पार्किंग विकसित करने की संभावनाओं पर बात हुई.


कानपुर (ब्यूरो) साथ ही वीआईपी रोड से मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे बने नाले पर स्लैब डाल कर उसमें वाहनों की पार्किंग तैयार करने पर भी चर्चा की। इसके अलावा मंदिर तक जाने वाली 500 मीटर रोड पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी कहा। मंदिर परिसर में एक जगह चिन्हित कर वहां टायलेट काम्पलेक्स बनाने के लिए भी कहा। मंदिर के पास स्थित शिव नारायण पार्क को विकसित करने के लिए भी एक हफ्ते में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यह काम स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित किए गए हैं। इस बाबत एसडीएम सदर और नगर आयुक्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कर 10 दिन में सरकारी भूमि क्षेत्र को चिन्हित करेंगे।

Posted By: Inextlive