Anand draws with Kramnik in Chess Classics
विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने यहां लंदन शतरंज क्लासिक्स के सातवें दौर में रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के साथ ड्रा खेला. पिछले दौर में इंग्लैंड के नाइजिल शार्ट के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले आनंद आज सफेद मोहरों से खेलने का फायदा नहीं उठा पाए। आज टूर्नामेंट की सभी बाजियां बराबरी पर छूटी। अमेरिका के हिकारू नाकामूरा ने इंग्लैंड के ल्यूक मैकशेन के खिलाफ बाजी ड्रा खेलकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लैंड के माइकल एडम्स ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से ड्रा खेला जबकि इंग्लैंड के ही डेविड होवेल ने हमवतन शार्ट के साथ अंक बांटे। नाकामूरा शीर्ष पर चल रहे हैं और उनसे दो अंक पीछे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, क्रैमनिक और मैकशेन हैं। इन सभी ने हालांकि नाकामूरा से एक बाजी कम खेली है।
अरोनियन और आनंद छह अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि उनसे दो अंक पीछे शार्ट हैं। तीन अंक के साथ होवेल और एडम्स अंतिम स्थान पर हैं।