क्लासेस के साथ अपनी तैयारी भी ‘स्वयं’ परख सकेंगे स्टूडेंट
कानपुर (ब्यूरो)। एनसीईआरटी सिलेबस से पढ़ाई करने वाले 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को अब स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन मूक कोर्स के जरिए कई सब्जेक्ट पढऩे को मिलेंगे। मूक कोर्सेज में 11वीं के 16 और 12वीं के 12 सब्जेक्ट्स को शामिल किया गया है। एनसीईआरटी के सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की ओर से स्वयं पोर्टल पर चलाए जा रहे मूक कोर्सेज को लेकर सीबीएसई की ओर से स्कूल प्रिंसिपल्स को एक लेटर भी जारी कर दिया गया है। लेटर में टीचर और स्टूडेेंट्स को इन कोर्सों के बारे में बताने को कहा गया है। इसके साथ साथ यह भी कहा गया है कि इन कोर्सेज का लाभ ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिले इसका भी प्रयास किया जाए।
सेशन की स्टार्टिंग में लांचिंग
स्वयं पोर्टल पर जारी किए गए कोर्सेज को सेशन की स्टार्टिंग में ही लांच कर दिया गया है। ऐसे में इसका सीधा बेनीफिट, इसमें रजिस्टर कराने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। पूरे साल तैयारी का असर एग्जाम के समय दिखेगा। इन कोर्सेज के एनरोलमेंट चल रहे हैैं। इनमें इनरोल कराने की लास्ट डेट एक सितंबर 2024 है। रजिस्ट्रेशन और स्टडी पूरी तरह से फ्री है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों में स्टूडेंट्स से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
इन कोर्सेज में एडमिशन के बाद स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए वीडियो लेक्चर और स्पेशल तैयार किया गया रीडिंग मैटेरियल मिलेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को खुद की क्षमता जांचने के लिए सेल्फ असेसमेंट टूल की फैसिलिटी मिलेगी, जिसमें टेस्ट और क्विज के जरिए अपनी क्षमता का पता लगा सकेंगे। इसके अलावा डिस्कशन के लिए ऑनलाइन डिस्कशन फोरम की फैसिलिटी मिलेगी। इसके अलावा कोर्स कंटेंट पूरा होने पर फाइनल असेसमेंट से गुजरने के बाद एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। जेईई और नीट वालों को भी मिलेगा फायदा
स्वयं पोर्टल पर अवेलेबल कोर्सेज में मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल हैैं। ऐसे में इन कोर्स से केवल बोर्ड एग्जाम देने वाले ही नहीं बल्कि इंजीनियरिंग के लिए जेईई और मेडिकल के लिए नीट का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को भी बेनीफिट मिलेगा। वह इस पोर्टल से पढ़ाई करके अपने कॉम्पेटेटिव एग्जाम के सिलेबस को तैयार कर सकते हैैं। इन सब्जेक्ट में हैैं ऑनलाइन कोर्स
11वीं - अकाउंटेंसी पार्ट 01, बायोलॉजी पार्ट 01, बायोलॉजी पार्ट 02, बिजनेस स्टडी पार्ट 01, केमिस्ट्री पार्ट 01, केमिस्ट्री पार्ट 02, इकोनॉमिक्स पार्ट 01, जियोग्राफी पार्ट 01, जियोग्राफी पार्ट 02, मैथमैटिक्स पार्ट 01, मैथमैटिक्स पार्ट 02, फिजिक्स पार्ट 01, फिजिक्स पार्ट 02, साइकोलॉजी पार्ट 01, साइकोलॉजी पार्ट 02 और सोशियोलॉजी पार्ट 01.
12वीं - बायोलॉजी पार्ट 01, बिजनेस स्टडीज पार्ट 01, केमिस्ट्री पार्ट 01, इकोनॉमिक्स पार्ट 01, इंग्लिश पार्ट 01 (एपीयर), जियोग्राफी पार्ट 01, जियोग्राफी पार्ट 02, मैथमैटिक्स पार्ट 01,, फिजिक्स पार्ट 01, फिजिक्स पार्ट 02, साइकोलॉजी पार्ट 01 और सोशियोलॉजी पार्ट 01.