सब होंगे पास, मंगवा रहे ज्यादा किताबें
- 10वीं क्लास में सभी पास होंगे इसलिए 11वीं क्लास की बुक्स के ज्यादा सेट मंगवा रहे बुक सेलर्स
- 25 परसेंट तक अधिक बुक के सेट का दिया ऑर्डर, पिछले साल तक 80 परसेंट स्टूडेंट खरीदते थे किताबें KANPUR: मार्केट में इस बार यूपी बोर्ड के 11 वीं क्लास की ज्यादा किताबें मंगवाई जा रही है। बुक सेलर्स का कहना है कि एग्जाम पर संशय कि स्थिति की वजह से ऑर्डर नहीं दिए थे लेकिन अब 25 परसेंट तक ज्यादा किताबों के ऑर्डर दिए हैं। यूपी बोर्ड ने इस सेशन में 10वीं क्लास के सभी परीक्षार्थियों को प्रोन्नत करने का फैसला किया है। इस बार सभी पास होंगेपुस्तक विक्रेताओं का कहना है कि वैसे तो हर साल 10वीं का जब परिणाम आता था तो औसतन 80 फीसद ही छात्र पास होते थे और वही 11वीं की किताबें लेने आते थे। मगर, इस सत्र में जब सभी छात्र पास होंगे तो स्वाभाविक है कि पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा किताबों के सेट मंगवाने होंगे।
जुलाई तक आ जाएंगी सारी किताबेंयूपी बोर्ड की सभी किताबें जुलाई तक बाजार में आ जाएंगी। पुस्तक विक्रेताओं का कहना है कि जो अभी स्थितियां दिख रही हैं, उसके मुताबिक जुलाई से स्कूलों में बेहतर ढंग से पढ़ाई शुरू होगी। तब तक सारी किताबें भी आ चुकी होंगी।
निश्चित तौर पर इस साल 11वीं क्लास के किताबों के सेट 25 परसेंट अतिरिक्त मंगाएंगे। 10वीं क्लास के एग्जाम की स्थिति साफ हो गई है इसलिए ऑर्डर दिया है। - आलोक दुबे, महामंत्री। यूपी पुस्तक व्यापार मंडल