महापर्व होली पर किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है यानी लगभग सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी है. यहीं नहीं त्योहार के आगे व पीछे भी जगह मिलने की गुंजाइस नहीं रह गई है. रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक फेस्टिवल की वजह से मार्च के सेकेंड वीक तक दिल्ली मुम्बई सूरत समेत पूर्वांचल रूट की सभी रूटीन ट्रेनें लगभग फुल हो चुकी है. इन हालातों में त्योहार पर घर जाने वालों के लिए मुसीबत हो गई है. अब उनको सिर्फ स्पेशल ट्रेनों व बसों में ही सफर करना होगा. इसके लिए हो सकता है आपको ट्रेन की अपेक्षा अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी.

कानपुर (ब्यूरो) एनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न रूटों में करने की घोषणा कर दी गई है। होली फेस्टिवल के दो दिन आगे व दो दिन पीछे एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन पैसेंजर्स लोड को देखते हुए किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों में कुछ एनसीआर रीजन तो कुछ अन्य रीजन से वाया कानपुर सेंट्रल व गोविंदपुरी होकर चलाई जाएंगी। इससे लाखों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।


एसी व नॉन एसी बसों की ऑनलाइन बुकिंग
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि होली में पैसेंजर्स को अपने घर पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसकी तैयारी कर ली गई है। झकरकटी बस अड्डे में पैसेंजर्स की मदद के लिए एकस्ट्रा स्टॉफ तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एक्सट्रा बसों का भी संचालन किया जाएगा। पैसेंजर्स नॉन एसी व एसी बसों में सीटों की बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। झकरकटी बस अड्डे में भीड़ अधिक होने से टिकट लेने में मारा मारी अधिक हो जाती है। ऑनलाइन बुकिंग से इस समस्या से बचा जा सकता है।

नॉन एसी बस का फेयर
स्थान किमी फेयर
गोरखपुर 399 581
प्रयागराज 212 302
वाराणसी 336 483
लखनऊ 96 140
आगरा 304 454
झांसी 204 372
दिल्ली वाया अलीगढ़ 440 653
दिल्ली वाया एक्सप्रेस-वे 502 773

एसी थ्री बाई टू बस का फेयर
स्थान किमी फेयर
गोरखुपर 399 727
प्रयागराज 212 379
वाराणसी 336 606
आगरा 304 566
झांसी 204 461
दिल्ली वाया अलीगढ़ 440 815
दिल्ली वाया एक्सप्रेस-वे 827 959

यह ट्रेनें फेस्टिवल में फुल
डिब्रूगढ़ राजधानी, रांची राजधानी, पटना राजधानी, श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी, रिवर्स शताब्दी, नीलांचल एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, साबरमती एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, शिवगंगा, प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस समेत सभी रूटीन ट्रेनें

यह स्पेशल ट्रेनों में गुंजाइश
- ट्रेन नंबर 09417-18 अहमदाबाद-पटना
- ट्रेन नंबर 01907-08 प्रयागराज-आनंद विहार
- ट्रेन नंबर 09525-26 ओखा-नाहरलागून
- ट्रेन नंबर 02191-92 जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस

एक नजर में
- 287 से अधिक रूटीन ट्रेनों का डेली आवागमन
- 2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
- 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन फेस्टिवल सीजन में अभी तक किया जाना है
- 85 होली स्पेशल बसों का संचालन झकरकटी से किया जाएगा
- 1000 बसों का डेली आवागमन झकरकटी बस अड्डे में
- 30 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
- 40 हजार से अधिक फेस्टिवल में पैसेंजर्स की संख्या झकरकटी में हो जाती है।

Posted By: Inextlive