मेट्रो के स्टेशनों के निर्माण में पहली बार किसी सेक्शन में डिजाइन की कोई समस्या नहीं है. बारादेवी से नौबस्ता तक के एलीवेटेड रूट में पांच स्टेशन बन रहे हैं और सभी की लंबाई 80 मीटर रहेगी. इससे पहले मेट्रो के किसी सेक्शन में स्टेशनों की लंबाई एक समान नहीं रही है.


कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी से नौबस्ता तक पहले कॉरीडोर के प्रायरिटी सेक्शन में मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं। इस कॉरीडोर में मोतीझील स्टेशन ऐसा था जहां स्टेशन बनाने की जगह नहीं थी। स्टेशन बनाने के लिए मेट्रो को 80 मीटर जगह चाहिए थी जबकि मात्र 36 मीटर जगह मिली थी। इसके बाद मेट्रो ने यहां डिजाइन बदलकर स्टेशन बनाया। भूमिगत स्टेशन की बात की जाए तो सभी स्टेशनों की लंबाई अलग-अलग है। सबसे अंत में बारादेवी से नौबस्ता का एलीवेटेड ट्रैक है। ये ट्रैक हमीरपुर रोड पर बन रहा है। पर्याप्त जगह की वजह से यहां सभी स्टेशन 80 मीटर लंबाई के बनेंगे। इसके साथ ही दोनों तरफ 30-30 मीटर लंबाई बढ़ाने की जगह भी दी जाएगी।

ये है प्रमुख स्टेशनों की लंबाई- आईआईटी से हैलट तक के स्टेशनों की लंबाई 80 मीटर। - मोतीझील में 36 मीटर जगह मिलने के कारण डिजाइन बदली
- नयागंज स्टेशन की लंबाई 225 मीटर रहेगी। - कानपुर सेंट्रल स्टेशन की लंबाई 225 मीटर रहेगी। - झकरकटी स्टेशन की लंबाई 158 मीटर होगी। - ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन की लंबाई 215 मीटर होगी।

Posted By: Inextlive