Ind vs NZ Test: टेस्ट मैच में अब तक अजेय रहे हैं अंजिक्य रहाणे, कीवियों के लिए बड़ी मुश्किल
कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में कप्तान की भू्मिका में आ रहे अजिंक्य रहाणे ने आज अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि मैं आगामी टेस्ट सीरीज के लिये पूरी तरह से तैयार हूं। सोशल साइट पर शेयर की गई फोटो में रहाणे अपना बल्ला चेक कर रहे हैं, जबकि उनके नीचे किट बॉक्स रखा है, जिसमें उनके अन्य बल्लों के साथ बाकी सामान भी है। बता दें कि रहाणे को बीसीसीआई ने दो टेस्ट मैचों के पहले मैच के लिये कप्तान नियुक्त किया है। विराट कोहली को टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम दिया गया है।
अच्छा रहा है कप्तानी का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की कप्तानी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे ने इससे पहले भी टीम इंडिया की पांच मैचों में कप्तानी है। इन सभी मैचों में रहाणे ने टीम को कभी भी शिकस्त का सामने नहीं करने दिया। भारतीय टीम के मुख्य कप्तान विराट कोहली जबकि कभी किसी कारणवण टीम से बाहर हुए तो रहाणे ने आगे बढकऱ टीम की कमान संभाली और भारत को सिर हमेशा ऊंचा किया। उन्होंने अभी तक पांच मौकों में भारत की कप्तानी की है जिसमें चार में टीम को जीत दिलाई जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा।
2011 में किया डेब्यू
रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 2011 में पर्दापण किया। अभी तक उन्होंने अपने कैरियर में कुल 78 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.18 की स्ट्राइक रेट से 4756 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 24 अद्र्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 90 वनडे में 78.63 की स्ट्राइक रेट से तीन शतक और 24 अद्र्धशतक जड़ते हुए कुल 2962 रन बनाए हैं। रहाणे ने 20 टी-20 मुकाबलों में एक अद्र्धशतक की मदद से 375 रन बनाए हैं।
ग्रीनपार्क में सुधरेंगे रिकॉर्ड
ग्रीनपार्क की बात करें तो रहाणे ने अभी तक यहां दो मैच खेले हैं जिसमें एक टेस्ट और एक वनडे मैच शामिल हैं। रहाणे ने यहां एकमात्र टेस्ट वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2015 में खेले वनडे मैच में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। कप्तानी के तौर पर भी वह अभी तक भारतीय टीम के लिये काफी लकी रहे हैं लिहाजा वह कीवियों के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में मिले एक टेस्ट की कप्तानी में भी टीम को जीत दिलाकर अपना अजेय अभियान जारी रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।