फॉर्चून की सूची में तीन भारतीय
इन्हें दुनिया के 50 सबसे शक्तिशाली उद्योगपतियो की सूची में शामिल किया गया है। बंगा और कोचर के अलावा इस फेहरिस्त में भारत के एक और उद्योगपति दीपक नरुला का भी नाम शामिल है दीपक, मेटाकैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक और प्रबंध सहयोगी हैं।
पत्रिका की सूची में बंगा का स्थान आठवां है, जबकि चंदा कोचर 18वें पायदान पर हैं और नरुला का स्थान 36 वां है।उद्योगजगत के महारथीउद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए इनका नाम सबसे शक्तिशाली उद्योगपतियों की सूची में शामिल किया गया है। इस फेहरिस्त में एमेज़न के संस्थापक और सीईओ ज़ेफ बेजोस प्रथम स्थान पर हैं जबकि ऐपल के सीईओ टिम कूक का नाम दूसरे स्थान पर रखा गया है।पत्रिका फॉर्चून का कहना है कि निवेशक बंगा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। पत्रिका के मुताबिक बंगा ने दो साल पहले मास्टर कार्ड को अपने हाथ में लिया था और तब से अब तक में इसका स्टॉक दोगुना हो चुका है।
कोचर के बारे में फॉर्चून पत्रिका का कहना है कि उन्होंने भयानक मंदी में भी ‘आईसीआईसीआई’ बैंक को खड़ा रखा जो भारत का दूसरा सबसे बडा़ बैंक है। पत्रिका का कहना है कि कोचर काफी आशावादी और दूरदर्शी हैं।