एआईटीएच के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स को एनबीए से मान्यता
कानपुर (ब्यूरो) एआईटीएच की डायरेक्टर प्रो। रचना अस्थाना ने बताया कि एनबीए से मान्यता मिलने के बाद इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स को विदेश में जॉब पाने के लिए योग्य होंगे। इसके साथ ही कंपनियां नौकरी में भी वरीयता देंगी। बताया कि अन्य चार बीटेक ब्रांचों को भी एनबीए से मान्यता दिलाने के लिए प्रयास चल रहे हैैं। यहां से बीटेक की सभी ब्रांचें जल्द ही एनबीए से मान्य हो जाएंगी। प्रैक्टिकल पर जोरइसके अलावा यहां स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को अब प्रैक्टिकल एजूकेशन पर जोर दिया जा रहा है, जिससे वह जॉब के समय इंडस्ट्री में कंफर्ट फिल करें। बताते चलें कि एनबीए किसी इंस्टीट्यूट के कोर्स को तभी मान्यता देते है जब वह फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च समेत सभी पैरामीटर पर खरा उतरता है।