पिछले कई दिनों से चल रहे विवादों के बाद अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन ने लंदन ओलंपिक के लिए दो टीम भेजने का फैसला किया है.

लिएंडर पेस विष्णुवर्धन के साथ खेलेंगे, जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना साथ-साथ खेलेंगे। जबकि मिक्स्ड डबल्स में लिएंडर और सानिया मिर्जा साथ-साथ खेलेंगे। बीबीसी के साथ बातचीत में महेश भूपति ने इस फैसले पर खुशी जताई है और कहा है कि वे ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने उम्मीद जताई कि लिएंडर इस फैसले को स्वीकार करेंगे। लिएंडर ने धमकी दी थी कि अगर ओलंपिक के लिए दो टीमें भेजी गईं, तो वे ओलंपिक से हट सकते हैं। अनिल खन्ना ने लिएंडर से अपील की कि वे ऐसा नहीं करेंगे और देश हित में ओलंपिक में खेलेंगे।

कार्रवाई

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इससे इनकार किया कि ओलंपिक से पहले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, "महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस के साथ खेलने से इनकार कर दिया है। लेकिन देश हित को देखते हुए हम ओलंपिक से पहले उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे."

अनिल खन्ना ने कहा कि लिएंडर पेस के बिना ओलंपिक नहीं सोचा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मिक्स्ड डबल्स में पेस और सानिया की जोड़ी रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि सानिया ने ये जरूर कहा था कि वो भूपति के साथ खेलना चाहेंगी, लेकिन उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि एआईटीए जो फैसला करेगा, वो उसे मानेंगी।

Posted By: Inextlive