एयरफोर्स के जवान की गोली लगने से मौत
कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर के फत्तेपुर गांव निवासी श्रीराम पाल किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका 27 वर्षीय बेटा वीरेंद्र पाल वायुसेना में जवान था। जो महाराष्ट्र के नासिक एयरफोर्स स्टेशन में टेक्निकल आर्मरी में तैनात था। उन्होंने बताया कि बड़े भाई राजू के पास वहां से फोन आया, जिससे वीरेंद्र की मौत होने की जानकारी दी गई।
कमरे के बाहर टहलते दिखेराजू ने मुंबई में नौसेना में तैनात अपने साले को फोनकर घटना की जानकारी दी। जब उनका साला मौके पर पहुंचा तो पता चला कि वीरेंद्र की गोली लगने से मौत हुई है। राजू ने बताया कि उनके साले ने वहां पर एयरफोर्स स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो वीरेंद्र अपने कमरे के बाहर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। थोड़ी देर बाद वह कमरे के अंदर गए और गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
2017 में हुई थी शादी
वीरेंद्र की शादी वर्ष 2017 में कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बक्तौरीपुरवा निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। उनका एक चार वर्षीय बेटा आयुष भी है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रियंका और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बताया कि अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है।