एयर पॉल्यूशन ने दिया जीडीपी को जोर का झटका
- नामी पत्रिका द लैनसेट प्लेनेटरी हेल्थ की रिपोर्ट में अहम खुलासा, आईसीएमआर ने भी जारी की रिपोर्ट
- 2019 में देश में एयर पॉल्यूशन से 17 लाख लोगों की मौत, जीडीपी को 2.60 लाख करोड़ का नुकसान -देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है कानपुर, 6 से 10 गुना तक पॉल्यूशन का लेवलKANPUR: पॉल्यूशन की जबरदस्त मार ने कानपुराइट्स की सांसों में तो जहर घोला ही है, देश की जीडीपी को भी जोर का झटका दिया है। देश में एयर पॉल्यूशन की वजह से हो रहे नुकसान को लेकर नामी पत्रिका द लेनसेट ने अपनी ग्लोबल बर्डन डिजीज 2019 की रिपोर्ट में बड़ी जानकारियां सामने रखी हैं। इस रिपोर्ट के तथ्यों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) और हेल्थ मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च ने भी भी माना है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में देश में एयर पॉल्यूशन की वजह से 17 लाख लोगों की मौत हुई और देश की जीडीपी को 2.60 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।
सबसे ज्यादा यूपी पर असरयह नुकसान जीडीपी के 1.4 परसेंट के बराबर है। वहीं उत्तर प्रदेश में एयर पॉल्यूशन के इंपैक्ट को लेकर जो तथ्य इस रिपोर्ट में बताए गए हैं। वह और भी ज्यादा चिंताजनक हैं। देश में एयर पॉल्यूशन में 2019 में हुए नुकसान का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश पर ही पड़ा है। चाहे वह एयर पॉल्यूशन की वजह से होने वाली मौतें हो या फिर इसकी वजह से यूपी की जीडीपी को होने वाला नुकसान हो। एयर पॉल्यूशन से यूपी के ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट पर 2.2 परसेंट का नुकसान होने की जानकारी दी गई है।
यूपी में 2.2 परसेंट का नुकसान इस रिपोर्ट के तथ्यों पर गौर करें तो यूपी की जीडीपी का 2.2 परसेंट का नुकसान एयर पॉल्यूशन की वजह से हुआ है। देश में इस वजह से हुई 16.67 लाख मौतों में 50 फीसदी मौतें सिर्फ पांच राज्यों में हुई हैं। यह राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, महाराष्ट्र और राजस्थान हैं। यूपी में 2019 में एयर पॉल्यूशन की वजह से 3,49,926 मौतें होने की जानकारी यह रिपोर्ट देती है। रिपोर्ट से जुड़े अहम तथ्य- - 16.67 लाख लोगों की मौत वर्ष 2019 में एयर पाल्यूशन की वजह से देश में हुई - 3.49 लाख मौतें यूपी में एयर पॉल्यूशन की वजह से हुई - 50 परसेंट मौतें एयर पाल्यूशन की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और प.बंगाल में हुई- 115 परसेंट बढ़ा देश में एयर पाल्यूशन
- 1.4 परसेंट लॉस देश की जीडीपी का वायु प्रदूषण की वजह से हुअा - 2.6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान 2019 में वायु प्रदूषण से देश में - 2.2 परसेंट जीडीपी का लास उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक --------------- एयर पॉल्यूशन से होने वाली मौतों प्रमुख कारण 32.5 परसेंट- सीओपीडी क्रोनिक आप्सट्रेक्टिव पल्मोनरी डिसीज 29.2 परसेंट- इस्चिमिक हार्ट डिसीज 16.2 परसेंट- स्ट्रोक 11.2 परसेंट- लोवर रेस्पेरेटरी इंफेक्शन 5.2 परसेंट- नियोनेटल डिसआर्डर 3.8 परसेंट- डायबिटीज 1.7 परसेंट- लंग कैंसर सबसे प्रदूषित शहरों में 12 यूपी के देश के प्रमुख शहरों की एयर क्वालिटी को लेकर रोज जारी होने वाले एयर क्वालिटी इंडेक्स में यूपी के 12 शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। संडे को सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की बात करें तो गाजियाबाद, बुलंद शहर, नोएडा, कानपुर तो टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल रहे। कानपुर में पीएम 2.5 का स्तर 390 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। यह देश का 7वां सबसे प्रदूषित शहर रहा। पॉल्यूशन का यह स्तर मानक से 6 गुना से ज्यादा है।