तीन साल सीएसए और एक साल सिडनी में होगी एग्रीकल्चर की पढ़ाई
कानपुर(ब्यूरो)। सीएसए और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच वेडनसडे को नई दिल्ली में एमओयू हुआ। सीएसए वीसी डॉक्टर आनंद कुमार सिंह और ऑस्ट्रेलिया स्थित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर बारनी ग्लोवर ने एमओयू पर साइन किए। डा.आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस एमओयू के तहत यूजी एग्रीकल्चर ऑनर्स की डिग्री स्टूडेंट्स को संयुक्त रूप से दी जाएगी। बताया कि चार साल की डिग्री में पहले के तीन साल सीएसए और आखिरी के एक साल में स्टूडेंट्स सिडनी में पढ़ेंगे। एमएससी और पीएचडी स्टूडेंट्स को भी इस एमओयू से लाभ मिलेगा। मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि इस एमओयू से ग्लोबल लेबल पर स्टूडेंट्स को व्यावहारिक प्रशिक्षण, शैक्षणिक उत्कृष्ट का संयोजन और शिक्षा अनुभव परिवर्तनकारी होगा।