वन विभाग की टीम पिछले सात दिन से तेंदुए को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है. अब उसे पकडऩे की कमान आगरा वाइल्ड लाइफ सेवअवर सोल टीम ने संभाल ली है. सुबह आई टीम ने चार घंटे तक तेंदुए को पकडऩे के लिए वीएसएसडी कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय स्कूल समेत आसपास के इलाकों का जायजा लिया. तेंदुए के पदचिन्हों का फुटेज भी लिया गया. अफसरों का दावा है कि अब जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) तेंदुआ पिछले एक हफ्ते से नवाबगंज क्षेत्र में देखा जा रहा है। किसी भी अनहोनी से पहले वन विभाग इसे पकडऩा तो चाहता है, लेकिन तेंदुए की चालाकी के आगे अफसरों और कर्मचारियों प्लानिंग लगातार फेल होती जा रही है। डीएफओ ने इसके लिए छह टीमें बनाई है, ये टीम रात दिन सीसीटीवी कैमरा और कॉलेज व स्कूल के पास निगरानी रख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।


दस कैमरे से निगरानी
तेंदुए को पकडऩे के लिए वीएसएसडी कैंपस से लेकर गंगा बैराज गेस्ट हाउस तक कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पिंजरे भी लगाए गए हंै, लेकिन तेंदुआ अब न तो पिंजरे में और न ही कैमरा में कैद हो रहा है। अफसरों का मानना है कि तेंदुआ बैराज के आगे घने जंगलों में चला गया होगा।


कर्बला में मिले पंजों के निशान
नवाबगंज के बड़ी कर्बला में पैरों के निशान पाए गए। कयास लगाया जा रहा था कि कब्र को खोदकर खाने की कोशिश की गई है। सूचना पर फौरन रेंजर समेत अन्य स्टॉफ को मौके पर पहुंचे। जिसके बाद इन पैरों के निशान की लंबाई चौड़ाई मापी गई। जिसमें सामने आया कि यह पंजों के निशान तेंदुए के नहीं, बल्कि कुत्ता या बिज्जू के हो सकते हैं।


बैंक की छत पर दिखने की चर्चा
सैटरडे को नवाबगंज क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए दिखने की चर्चा रही। स्थानीय लोगों का कहना था कि उसे यहां के एक बैंक के छत पर देखा गया है। हालांकि जब इस संबंध में वन अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया।


टीम ने दोपहर में की कांबिंग
आगरा से आई टीम ने दोपहर में कांबिंग की। ट्रैंकुलाइजर लेकर झाडिय़ों में उन एरियाज में कांबिंग की गई। जहां दो तीन बार तेंदुआ दिखाई पड़ा है। लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला।


दीनदयाल स्कूल में आएंगी स्मृति ईरानी
वीएसएसडी डिग्री कॉलेज कैंपस में तेंदुए को लेकर दहशत है.वहीं, दूसरी तरफ संडे को पं.दीनदयाल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आएंगी। ऐसे में वन विभाग की टीम अब तेंदुए को पकडऩे के लिए पहले से भी ज्यादा सक्रिय दिख रही है।

Posted By: Inextlive