21 अगस्त से छह दिनों तक अग्निवीर वायु के फेस-2 और फेस-3 भर्ती प्रकिया होगी. इस संबंध में बुधवार को डीएम विशाख जी ने एयर कमोडोर पीएस गंगोपाध्याय के मौजूदगी में बैठक की. छह दिनों तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में रोजाना पांच सौ कैंडीडेट बुलाए गए हैं. इसके बाद सफल कैंडीडेट्स का मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो) बुधवार को डीएम ने भर्ती प्रक्रिया में आने वाले कैंडीडेट्स और उनके पैरेंट्स के लिए वेटिंग एरिया में ड्रिकिंग वाटर, टॉयलेट समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चत करने का आदेश दिया है। साथ ही शान्ति व्यवस्था के लिए एयरफोर्स के साथ समन्वय बनाने को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की शिफ्ट में तैनाती को कहा गया है। इस बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार सिंह, वायुसेना के अफसर आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive