Kanpur: फ्राइडे को एसएनसेन कॉलेज में सीट्स बढ़ाने को लेकर दिनभर गल्र्स का जमावड़ा लगा रहा. सीटों की कमीं से जूझ रहे कॉलेज प्रशासन ने सीट्स बढ़ाने के लिए यूनीवर्सिटी को लेटर भेजा है. वहीं परेशान स्टूडेंट्स टाइम पर एडमिशन न मिलने से बेहद गुस्से में दिखीं.


स्टूडेंट्स परेशानएसएनसेन पीजी कॉलेज में इन दिनों एडमिशन को लेकर गल्र्स व उनके पैरेंट्स कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पर लगातार दबाव बना रहे हैैं। फ्राइडे सुबह कॉलेज में काफी संख्या में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए प्रिंसिपल के पास चक्कर काटती दिखीं। अटकी पड़ी है फाइलप्रिंसिपल पीएल सेंगर ने बताया कि आर्ट स्ट्रीम में एडमिशन क्लोज हो चुके हैैं। इस सेशन में 960 एडमिशन लिए गए हैैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीट्स बढ़ाने के लिए छत्रपति शाहू जी महराज यूनीवर्सिटी के कुलपति को लेटर भेजा है। हाल ही में एक रिमाइंडर फिर भेजा है। बीकॉम के लिए भी प्रपोजल भेजा था। यह फाइल अब रीजनल हायर एजूकेशन ऑफिसर के पास फाइनल होने के लिए पड़ी है।सीटें खाली पड़ी हैैं
 बीएससी बायो में 240 सीट्स हैैं लेकिन वह सीट्स फुल नहीं हो सकी हैैं। अभी इस स्ट्रीम में करीब 110 सीट्स खाली हैैं। पीसीएम ग्र्रुप होता तो एक भी सीट खाली न रहती। एमए समाजशास्त्र में 60 सीट्स हैैं इसके लिए 350 एप्लीकेशन आयी थीं.  20 सीट्स बढ़ाने के लिए यूनीवर्सिटी से परमीशन मांगी गयी है। विवि प्रशासन से अभी तक इस मामले में कोई भी डायरेक्शन नहीं मिला है।

Posted By: Inextlive