-हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने से मंडे को रात के तापमान में राहत मिली

KANPUR: मौसम के मिजाज में लगातार उलटफेर हो रहा है। मंडे शाम को हुई बूंदाबांदी के बाद अभी आसमान में ख् दिन बादल छाए रहेंगे और आगे भी बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। हवाओं का रुख बदलने व पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने दिन में सर्दी बढ़ा दी। सैटरडे की अपेक्षा संडे को पारा फ् डिग्री सेल्सियस गिर गया। हल्की बूंदाबांदी व बादल छाए रहने के चलते रात के टेंप्रेचर ने राहत दी है। मौसम के इस उतार चढ़ाव के बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर ख्क्.म् डिग्री व मिनिमम टेंप्रेचर क्फ्.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। ख् दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। उसके बाद पारा तेजी से गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी।

शाम को हुई बूंदाबांदी

हल्की बूंदाबांदी के बाद रात में ठंड से कुछ राहत मिलने के बाद बदली के साथ दिन निकला। रात में पारा गिरा, लेकिन सर्द हवा चलने से दिन में मौसम का मिजाज ठंडा रहा। दिन भर बदली छाई रहने के बाद शाम को क्षेत्रीय स्तर पर बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक डॉ। एसएन पांडेय ने बताया दिन में हवा चलने से सर्दी और बढ़ेगी। बारिश होने से फिलहाल पाले की आशंका खत्म हो गई है, लेकिन आने वाले दिनों में शीत लहर चलने से इसका खतरा फिर हो सकता है। बताया कि क्षेत्रीय चक्रवात विकसित होने की वजह से बीते दो दिनों से बदली छाई हुई है। इसी के चलते बारिश की संभावना भी है। मौसम साफ होते ही दिन में गलन फिर से बढ़ेगी।

Posted By: Inextlive