टीबी के बाद अब सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाएगा सीएसजेएमयू
कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, सोशल सर्विस के एरिया में अपने कदम बढ़ाने जा रहा है। आने वाले दिनों ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की गल्र्स को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाने का काम यूनिवर्सिटी करेगी। इसमें उन गल्र्स को शामिल किया जाएगा, जिनकी फैमिली टीके का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है। इस काम की घोषणा 28 सितंबर को होने वाले कॉन्वोकेशन वाले दिन से की जाएगी। इस काम को करने के लिए गवर्नर की ओर से निर्देश दिए गए हैैं। वैक्सीनेशन में आने वाले खर्च को सीएसजेएमयू वहन करेगा। बताते चलें कि वैक्सीनेशन में छह से 12 हजार तक खर्च आता है।
सोशल सर्विस के ये काम करेगी सीएसजेएमयू
-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की गल्र्स को सर्वाइकल कैंसर का टीका
-वैक्सीनेशन में आने वाले खर्च को सीएसजेएमयू वहन करेगा
-28 सितंबर को कॉन्वोकेशन वाले दिन होगी इसकी एनाउंसमेंट
-शहीद परिवार के 10 या 20 बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स में छूट
-इस काम को करने के लिए गवर्नर की ओर से निर्देश दिए गए हैैं
-इससे पहले 100 टीबी पेशेंट भी ठीक कर चुकी है यूनिवर्सिटी
फीस में भी मिली छूट
आने वाले दिनों मेें सीएसजेएमयू डिफेंडेंट फैमिली (शहीद परिवार) के 10 या 20 बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स कराने में छूट देगा। इंजीनियरिंग, फार्मा, मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, हेल्थ साइंस, लॉ, लाइफ साइंस, टीचर एजुकेशन और फाइन आर्ट समेत यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स में उनको एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के समय उनको वरीयता मिलेगी। इसके अलावा फीस में भी छूट दी जाएगी। संभव है कि फीस को माफ भी कर दिया जाए। हालांकि फीस माफ करने का डिसीजन होना अभी बाकी है। इस काम की शुरुआत यूनिवर्सिटी ने पीएचडी में एडमिशन से कर दी है। पीएचडी में एडमिशन के समय डिफेंडेंट फैमिली के स्टूडेंट्स को वरीयता और एडिशनल सीट से एडमिशन दिए जा रहे हैैं।
सीएसजेएमयू की ओर से बीते साल में 100 टीबी पेशेंट्स को गोद लिया गया था। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स को पेशेंट को अलग अलग पेशेंट की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद प्रोफेसर ने हर महीने जाकर उनका हाल जाना और पोषण पोटली दी। पोषण पोटली में टीबी को ठीक करने वाले फूड होते थे। इसके अलावा डाक्टर्स से कोआर्डिनेशन और गवर्नमेंट स्कीम्स का बेनीफिट भी दिलाया गया है। उन पेशेंट्स में अधिकतर ठीक हो चुके हैैं।
कॉन्वोकेशन की तैयारियां तेज
कॉन्वोकेशन को लेकर सीएसजेएमयू मेें तैयारियां तेज हो गई हैैं। अधिकतर कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैैं। अब मंच से मेडल पाने वालों की लिस्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा कॉन्वोकेशन के पहले दीक्षांत समारोह मनाने की तैयारी भी है। यूनिवर्सिटी में अलग अलग कमेटियां बनाकर काम सौंपे जाने लगे हैैं।
सेवा के कामों के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसके अलावा डिफेंडेंट फैमिली के 10 या 20 बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन दिलाकर फीस आदि में छूट दी जाएगी।
प्रो। विनय कुमार पाठक, वीसी सीएसजेएमयू