7 महीने बाद फिर ट्रैक पर तेजस
- कानपुर सेंट्रल पर निर्धारित टाइम से 15 मिनट बिफोर पहुंची
- कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए पैसेंजर को दी गई एंट्री KANPUR : सैटरडे को एक बार फिर देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस वापस ट्रैक पर आ गई। सैटरडे को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस अपने निर्धारित टाइम से 15 मिनट बिफोर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई। हैंड सेनेटाइजर से वेलकम कोरोना काल को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस में कानपुर से जर्नी शुरू करने वाले पैंसेजर्स का वेलकम हैंड सेनेटाइज कर किया गया। सभी पैसेंजर्स को कोरोना किट भी दी गई। जिसमें मास्क, हैंड सेनेटाइजर के पाउच, हेड कवर समेत अन्य चीजें थीं। आईआरसीटीसी के सीआरएम अनिल गुप्ता ने बताया कि सैटरडे को ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू होने के पहले दिन कानपुर से दिल्ली के लिए लगभग 100 पैसेंजर्स रवाना किए गए।