अमृत भारत योजना के तहत अनवरगंज स्टेशन के रीडेवलेपमेंट का काम तेजी से चल रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। अमृत भारत योजना के तहत अनवरगंज स्टेशन के रीडेवलेपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। सेंट्रल स्टेशन की तरह यहां भी पैसेंजर्स को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। स्पेस क्राइसिस को खत्म करने के लिए स्टेशन की नई बिल्डिंग दो मंजिला होगी। फस्र्ट फ्लोर पर पैसेंजर्स को रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलेगी। जहां पैसेंजर्स निर्धारित फीस देकर स्टे कर सकेंगे। वहीं ग्राउंड फ्लोर में पैसेंजर हॉल, एसी वेटिंग रूम व फूड प्लाजा की सुविधा मिलेगी। पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर एक नया प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को अधिक स्पेस मिल सकेगा। किसी प्रकार की समस्या फेस नहीं करनी पड़ेगी।
60 परसेंट काम पूरा
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अनवरगंज स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत रीडेवलप किया जा रहा है। वर्तमान में स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग प्लेटफार्म से लगभग तीन फिट नीचे है। जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। इस लिए पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। कार्य लगभग 50 परसेंट पूरा हो चुका है। दिसंबर में बिल्डिंग रेलवे को हैंड ओवर हो जाएगी।

डॉरमेट्री रिटायरिंग रूम की मिलेगी सुविधा
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक सेंट्रल स्टेशन से पैसेंजर व ट्रेनों का लोड कम करने के लिए अनवरगंज व गोविंदपुरी को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। जिससे अनवरगंज से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की संख्या बढ़ाई जाएगी। ट्रेनों की संख्या बढऩे से पैसेंजर की संख्या भी बढ़ेगी। इसको देखते हुए स्टेशन की नई बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर में डॉरमेट्री रिटायरिंग रूम की भी सुविधा मिलेगी। जहां पैसेंजर रात व दिन में स्टे कर सकेंगे।


एक नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा
अनवरगंज स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए वर्तमान में सिर्फ एक ही फुट ओवर ब्रिज है। स्टेशन की नई बिल्डिंग बनने के बाद उसका विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा प्लेटफार्म एक पर जीआरपी चौकी के पास एक और नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में कोई समस्या नहीं होगी। वर्तमान में एक फुट ओवर ब्रिज में बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रैक पार कर प्लेटफार्म दो पर जाते हैं।


यह नई सुविधा मिलेगी
- डॉरमेट्री रिटायरिंग रूम की सुविधा
- एसी वेटिंग रूम की सुविधा
- एक नए फुट ओवर ब्रिज की सुविधा
- एक नया प्लेटफार्म भी बनेगा
- पैसेंजर हॉल, फूड प्लाजा
- स्टेशन के बाहर ग्रीन एरिया
- जीटी रोड कनेक्टिंग रोड की वाइडनिंग
- पूराने बंगले तोडक़र पार्किंग बनेगी
- 10 हजार से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन
- 12 से अधिक रूटीन ट्रेनों का डेली आवागमन
- 27 रूटीन व वीकली ट्रेनों का होता आवागमन
- 3 से 4 लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की प्लानिंग


सेंट्रल स्टेशन से पैसेंजर व ट्रेनों का लोड कम करने के लिए अनवरगंज व गोविंदपुरी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। भविष्य में अनवरगंज व गोविंदपुरी से कई लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन करने की प्लानिंग भी की जा रही है। रीडेवलेपमेंट का काम तेजी से चल रहा है।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive