- कोयला नगर निवासी बुजुर्ग की कोरोना से मौत, अलग अलग इलाकों में 8 नए संक्रमित मिले

KANPUR: सिटी में संडे को पूरे एक महीने के बाद एक और कोरोना संक्रमित पेशेंट की मौत हुई। इससे पहले आखिरी बार 6 फरवरी को कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। कोयला नगर में रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग ने कोरोना संक्रमित होने के बाद एलएलआर हॉस्पिटल की कोविड विंग में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक वह बेहद नाजुक हालत में आए थे। उनके दोनों लंग्स में निमोनिया हो गया था साथ ही वह शॉक और एक्यूट रीनल फेल्योर से भी पीडि़त थे। वहीं संडे को 8 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह सभी पेशेंट्स बर्रा, रावतपुर, आजाद नगर, कौशलपुरी, बेनाझाबर क्षेत्रों के रहने वाले हैं। सीएमओ आफिस की कोरोना संक्रमण को लेकर रिपोर्ट के मुताबिक संडे को 6 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में रिकवर हो गए। 1614 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें से 892 लोगों की एंटीजेन किट से जांच हुई। 553 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए कोविड लैब भेजे गए। जबकि 169 लोगों के सैंपलों की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच की गई।

Posted By: Inextlive