युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका
कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ निवासी 32 साल का कल्लू, पत्नी सोनी, बेटी लक्ष्मी, दिव्यांशी और एक साल के बेटे कार्तिक के साथ सात साल पहले कर्रही निवासी अखिलेश कुमार के मकान में किराये पर रहने आया था। यहां वह पल्लेदारी करता था। सोनी ने बताया कि मंगलवार सुबह पति शाम को देर से आने की बात कहकर काम करने घर से निकले थे, लेकिन रात नौ बजे तक न आने पर पड़ोसी के मोबाइल से उनके नम्बर पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद रात में कई बार फोन मिलाया।
सुबह मिली शव की सूचना
रात में पति के घर न आने पर सुबह फिर कई बार कॉल की। तभी एक पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर पति के होने की जानकारी दी। वह मकान मालिक के साथ पहुंची तो जंगल मे पति का शव मिला। शरीर का ऊपरी हिस्सा जानवरों ने नोच डाला। एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। मौके से खून लगी एक ईंट, दो मोबाइल, कुछ रूपये, चप्पल आदि सामान बरामद किया गया है।
शरीर पर चोटों के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवक की हत्या सिर पर ईंट मारकर की गई है। सिर की आधा दर्जन से ज्यादा हड्डियां टूटी मिली हैैं। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैैं। हाथों के नाखून में फंसा कुछ रिसीड भी मिली है। जिससे साफ पता चल रहा है कि मृतक ने हत्यारोपियों से संघर्ष भी किया होगा। मौके पर मिले दोनों मोबाइल से पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करने की कोशिश शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-मनीष सोनकर, एडीसीपी साउथ