किडनैपिंग के बाद बीहड़ में फिरौती लेने की थी तैयारी
कानपुर (ब्यूरो) सचेंडी के कला का पुरवा निवासी दीपेंद्र सिंह का बेटा वैभव सिंह चंदेल (15) थर्सडे शाम को पनकी में महेंद्रा क्लॉसेस में कोचिंग पढऩे गया था। शाम 7 बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई और वह उसकी तलाश में जुट गए। जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने अगले दिन सुबह पनकी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले में टीम बनाते हुए ऑपरेशन &वैभव&य को शुरू किया।
साइकिल से मिला सुराग
पुलिस ने जब वैभव का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू की तो उसकी साइकिल पनकी में बंधुवा कला पुल के पास एक गुमटी के पास खड़ी मिली। पुलिस ने वहां लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार यूपी 90एल 9721 से कुछ लोग आए थे। उन्होंने ही यहां पर साइकिल खड़ी की थी। कार का नंबर मिलने के साथ ही पुलिस ने नंबर के आधार पर जांच और तेज की और कार के मालिक का पता लगाया। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की मदद से सर्विलांस के जरिए कार की लोकेशन बांदा में मिली तो वहां के लिए पुलिस की टीम रवाना हुई।