होली के बाद दिन के साथ रात में भी गर्मी
- फिलहाल 7 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, हल्की बूंदाबांदी संभावित
KANPUR : होली तक गर्मी का सितम फिलहाल कानपुराइट्स को नहीं झेलना पड़ेगा। दिन में चटक धूप निकलने के कारण गर्मी बढ़ी है तो रात में ठंडी हवा चलने से पारा ऊपर नहीं चढ़ रहा है। सीएसए के वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक हफ्ते भर तक मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। मंडे को सर्द हवा के बीच सुबह की किरण फूटी। दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर तल्ख हुए तो गर्मी बढ़ गई। मौसम के इस बदलते मिजाज के बीच मंडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 32.6 डिग्री व मिनिमम 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बूंदाबांदी होने की संभावनाबीते 1 हफ्ते से से मैक्सिमम व मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में मौसम में बदलाव तेजी से हो रहा है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 7 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ डेवलप हो रहा है जिसके कारण इस समय अंतराल के बाद क्षेत्रीय स्तर पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। होली के बाद मौसम बदल जाएगा।