शहर का सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट और आध्यात्मिक व पौराणिक नगरी बिठूर 20 साल बाद फिर से रेल नक्शे पर लौट आई है. थर्सडे को कानपुर सेंट्रल से बिठूर ब्रम्हावर्त के लिए मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. सुबह 9.47 बजे लखनऊ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑनलाइन हरी झंडी दिखाते की ट्रेन बिठूर के लिए दौड़ पड़ी. ट्रेन रूट पर पडऩे वाले सभी स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए 11.02 बजे ब्रम्हावर्त स्टेशन पहुंच गई. शुभारंभ के मौके पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सांसद सत्यदेव पचौरी देवेंद्र सिंह भोले विधायक अभिजीत सांगा महेश त्रिवेदी अरुण पाठक के साथ डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर ने मेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कानपुर (ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि बिठूर तक चलाई गई मेमू ट्रेन डेली दो चक्कर लगाएगी। फ्राइडे से ट्रेन निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक प्लेटफार्म 10 से चलेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बिठूर तक 23 किमी की दूरी है जिसके लिए 30 रुपए किराया रखा गया है।

ट्रेन का टाइम टेबल
- ट्रेन नंबर 01825 सुबह सेंट्रल स्टेशन से 9.10 बजे रवाना होगी। जो अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर, मंधना होते हुए सुबह 10.15 बजे ब्रम्हावर्त पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर 01826 ब्रम्हावर्त से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी। जो मंधना, कल्याणपुर, रावतपुर, अनवरगंज होते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01827 दोपहर 2.30 बजे सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। जो अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर, मंधना होते हुए ब्रम्हावर्त दोपहर 3.35 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01828 ब्रम्हावर्त से शाम 5.05 बजे रवाना होगी। जो मंधना, कल्याणपुर, रावतपुर, अनवरगंज होकर सेंट्रल स्टेशन पर शाम 6.20 बजे पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive