20 साल बाद बिठूर के लिए दौड़ी ट्रेन
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि बिठूर तक चलाई गई मेमू ट्रेन डेली दो चक्कर लगाएगी। फ्राइडे से ट्रेन निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक प्लेटफार्म 10 से चलेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बिठूर तक 23 किमी की दूरी है जिसके लिए 30 रुपए किराया रखा गया है।
ट्रेन का टाइम टेबल
- ट्रेन नंबर 01825 सुबह सेंट्रल स्टेशन से 9.10 बजे रवाना होगी। जो अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर, मंधना होते हुए सुबह 10.15 बजे ब्रम्हावर्त पहुंच जाएगी।
- ट्रेन नंबर 01826 ब्रम्हावर्त से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी। जो मंधना, कल्याणपुर, रावतपुर, अनवरगंज होते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01827 दोपहर 2.30 बजे सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। जो अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर, मंधना होते हुए ब्रम्हावर्त दोपहर 3.35 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01828 ब्रम्हावर्त से शाम 5.05 बजे रवाना होगी। जो मंधना, कल्याणपुर, रावतपुर, अनवरगंज होकर सेंट्रल स्टेशन पर शाम 6.20 बजे पहुंचेगी।