-सैटरडे से वंदेभारत व स्वर्ण शताब्दी वीआईपी ट्रेनों का संचालन शुरू होने से कानपुर सेंट्रल पर रही चहल-पहल, फूड स्टाल संचालकों से लेकर कुली को भी राहत

KANPUR: कोरोना महामारी के कारण करीब छह महीने बाद सैटरडे को कानपुर सेंट्रल पर वीआईपी पैसेंजर्स की चहल पहल देखने को मिली। फूड स्टॉल्स चलाने वालों के साथ कुली के चहते पर भी रौनक लौट आई। देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस व लखनऊ-दिल्ली स्वर्ण शताब्दी में कानपुराइट्स को फिर से सफर करने को मिला। स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों ही वीआईपी ट्रेनों में 25 से 30 परसेंट पैसेंजर्स कानपुर से सवार हुए।

50 मिनट लेट से आई स्वर्ण शताब्दी

इटावा के पास एक गुड्स ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से दिल्ली से कानपुर की तरफ आने वाली स्वर्ण शताब्दी अपने निर्धा िरत समय से लगभग 50 मिनट देरी से दोपहर 12:20 बजे कानपुर सेंट्रल आई। वहीं वाराणसी से वाया कानपुर दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धा िरत समय से 20 मिनट देरी से शाम 6:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। वहीं लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी व दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल टाइम पर सेंट्रल स्टेशन पहुंची।

Posted By: Inextlive