आई पी एल की तर्ज पर शुरू हो रहे बंगलाइदेशी लीग क्रिकेट की एक फ्रेंचाजी ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी को 7 लाख डालर में खरीद कर वाकई बूम बूम करा दिया है.


पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आज यहां पहली नीलामी में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के बीच सर्वाधिक सात लाख अमेरिकी डालर में खरीदा गया।अफरीदी को गोपनीय बोली प्रक्रिया में सभी छह टीमें खरीदना चाहती थी। यह ट्वेंटी । 20 टूर्नामेंट अगले महीने से शुरू होगा। ढाका ग्लैडिएटर्स के प्रवक्ता मिनाज खान ने एएफपी से कहा, ‘‘ अफरीदी को हमारी टीम ने साल लाख डालर में खरीदा जो बीपीएल नीलामी में सर्वाधिक है.’’चैनल नाइन टेलीविजन की सीधे प्रसारण के अनुसार वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को 5,51,100 डालर में बरिसाल बर्नर्स ने जबकि उनके हमवतन मर्लोन सैमुअल्स को दुरोंतो राजशाही ने 360,000 डालर में खरीदा। बीपीएल को इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है।


वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को ढाका ने तीन लाख डालर और बांग्लादेशी आलराउंडर नासिर हुसैन को खुलना ने दो लाख डालर में खरीदा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो दोनों में से प्रत्एक 150000 डालर में बिका।

कुल 17 विदेशी खिलाडिय़ों को नीलामी में रखा गया था जिनमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास तथा न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस और जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर भी शामिल हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को 50 हजार डालर में ढाका ने खरीदा।

Posted By: Inextlive