एएफसी चैलेंज कप में भारत को अपने ही ग्रुप में मिलेगी कड़ी टक्कर
भारत को अगले साल आठ मार्च से नेपाल में शुरू होने वाले एएफसी चैलेंज कप फुटबाल टूर्नामेंट में मजबूत उत्तर कोरिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल विश्व कप में भाग लेने वाले उत्तर कोरिया के अलावा इस ग्रुप में ताजिकिस्तान और फिलीपीन्स की टीम भी शामिल हैं। मेजबान नेपाल को मालदीव, तुर्कमेनिस्तान और फलस्तीन के साथ दूसरे ग्रुप में रखा गया है। ड्रा आज काठमांडो में निकाले गए। भारत अपना पहला मैच नौ मार्च को ताजिकिस्तान से खेलेगा. उसका अगला मैच 11 मार्च को फिलीपीन्स से होगा जबकि 13 मार्च को वह उत्तर कोरिया से भिड़ेगा।