सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट पर वकील अरेस्ट
- सीएए प्रोटेस्टर्स को फ्री कानूनी सलाह भी देता था, पुलिस ने भेजा जेल
KANPUR: कल्याणपुर पुलिस ने संडे को सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा और शासन की नीतियों के खिलाफ ट्वीट करने पर एक वकील को अरेस्ट कर लिया। केशवपुरम में रहने वाले वकील अब्दुल हन्नान सीएए प्रोटेस्टर्स के मुकदमों में भी फ्री कानूनी सलाह देने का काम कर रहा था। वह ट्विटर पर काफी एक्टिव है। कल्याणपुर थाना प्रभारी के मुताबिक अब्दुल हन्नान के ट्विटर हैंडल का एक स्क्रीन शॉट भेज कर उन्हें शिकायत की गई थी कि उसने सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया है। साथ ही सरकार की नीतियों के खिलाफ भी ट्वीट कर रहा है। मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। पुलिस ने दावा किया कि आरोप सही पाए जाने पर वकील अब्दुल हन्नान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। संडे को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।