आईटीआई की 2950 सीटों पर एडमिशन शुरू
कानपुर(ब्यूरो)। स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) की ओर से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में एडमिशन के लिए प्रोसेस स्टार्ट हो गया है। एडमिशन के लिए इच्छुक कैंडीडेट एससीवीटी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैैं। सिटी में 6 गवर्नमेंट आईटीआई हैं, जिनमें 32 ट्रेडों की 2950 सीटों पर स्टूडेंट्स को पढ़ाई कराई जाती है। इन सीटों पर ट्रेड के अनुसार 8वीं और 12वीं पास को एडमिशन दिया जाता है।
मेरिट से मिलेगा एडमिशनआईटीआई में एडमिशन के लिए आपको किसी एंट्रेंस टेस्ट को देने की जरूरत नहीं है। ट्रेड के अनुसार 8वीं या 10वीं में मेरिट के आधार पर इसमेें एडमिशन दिया जाएगा। कई चरणों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बची सीटों पर स्पॉट कोटे से एडमिशन लिए जाते हैैं। स्पॉट कोटे में आईटीआई में फार्म भरना होता, जिसके बाद लोकल लेबल पर मेरिट जारी करके एडमिशन मिलता है।
तीन जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन
आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको एससीवीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुके हैैं, जिसको कराने की लास्ट डेट तीन जुलाई है। रजिस्ट्रेशन क्लोज होने के बाद काउंसिल की ओर से इंस्टीट्यूट वाइस मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर एडमिशन लिए जाएंंगे।
गवर्नमेंट आईटीआई की फीस
गवर्नमेंट आईटीआई में एडमिशन के समय आपको 450 रुपए फीस और 300 रुपए कॉशन मनी जमा करनी होगी। दो साल के कोर्स में आपको दूसरे साल महज 450 रुपए देने होंगे। कॉशन मनी को कोर्स कंपलीट होने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
सिटी में 6 गवर्नमेंट आईटीआई हैैं। आईटीआई पांडुनगर, महिला आईटीआई लाल बंगला (पांडुनगर कैंपस), महिला आईटीआई विश्वबैैंक (पांडुनगर कैंपस), कल्याणपुर, बिल्हौर और घाटमपुर हैैं। एक साल में 2500 को दिलाई नौकरी
आईटीआई करने के बाद प्लेसमेंट की बात करें तो बीते एक साल में पांडु नगर स्थित आईटीआई में 20 से रोजगार मेले लगे हैैं। इन मेलों से आईटीआई करने वाले 2500 से ज्यादा यूथ को जॉब प्रोवाइड कराई गई है। सिटी में चलने वाले ट्रेड
टूल एंड डाई मेकर, मशीन टूल्स मैनेजमेंट, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आरएसी, इलेक्ट्रोप्लेयर, मशीनिष्ट ग्राइंडर, ड्राफ्टमैन (मैकेनिकल), ड्राफ्टमैन (सिविल), वायरमैन, मैकेनिक (मोटप व्हीकल), पेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीटीएसएस, सर्वेयर, कोपा, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, फाउडरीमैन टेक्नीशियन, कारपेंटर, मैकेनिक ट्रैक्टर, प्लंबर, अपहोलस्टर, मैकेनिक डीजल, स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी और हिंदी), सुवीइंग टेक्नोलॉजी और कार एंड ट्रक ड्राइविंग।
आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है। यह एक ऐसी एजूकेशन जो आपको स्किल के साथ रोजगार देती है। एडमिशन के इच्छुक कैंडीडेट 03 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराएं। एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा।
राहुल देव, ज्वाइंट डायरेक्टर, कानपुर डिवीजन