जेईई मेन का स्कोर जारी होने के बाद सीएसजेएमयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यूआईईटी ने एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है. सीएसजेएमयू कैंपस से बीटेक करने की इच्छा रखने वालों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिख रहे लिंक में जाकर एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा. इससे पहले यूआईईटी में एकेटीयू की ओर से कराई जाने वाली यूपीएसईई के एग्जाम और काउंसिलिंग से एडमिशन दिया जाता था.

कानपुर (ब्यूरो) बीटेक में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी खुद की काउंसिलिंग कराएगी। इस काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। काउंसिलिंग में जेईई मेन का स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को शार्टलिस्ट किया जाएगा।


बीटेक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग
यूआईईटी में 6 ब्रांचों में बीटेक के साथ साथ 4 ब्रांचों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स चलते हैैं। बीटेक में 12वीं पास और जेईई मेन के स्कोर पर एडमिशन मिलेगा। वहीं डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 10वीं पास को एडमिशन मिलेगा। यहां सभी ब्रांचों में प्रैक्टिकल के लिए लैब और माडर्न उपकरणों की फैसिलिटी अवेलेबल है।

स्टूडेंट्स के लिए फैसिलिटी
यू्निवर्सिटी में बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की फैसिलिटी अवेलेबल है। इसके अलावा कैंपस में कैंटीन, हेल्थ सेंटर, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम समेत कई फैसिलिटीज हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर प्रोविजनल, डिग्री, माइग्रेशन और करेक्शन समेत कई एकेडमिक फैसिलिटीज ऑनलाइन है, जिनका उपयोग आप कहीं से भी कर सकते हैैं। छोटे छोटे कामों के लिए आपको यूनिवर्सिटी आने की आवश्यकता नहीं है।

प्लेसमेंट और स्टार्टअप में हेल्प
कोर्स को पूरा करने के बाद यदि आप जॉब चाहते हैैं तो यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल आपकी हेल्प करेंगी। इसके अलावा अगर आप स्टार्टअप करना चाहते हैैं तो सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन आपको टेक्निकल और इंफ्रास्ट्रक्चर की हेल्प करेगा।

कोर्स सीटें फीस
बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) 60 84200
बीटेक (कंप्यूटर साइंस) 60 104200
बीटेक सीएस (एआई) 60 104200
बीटेक (ईसीई) 60 84200
बीटेक (आईटी) 60 104200
बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60 84200

डिप्लोमा इंजीनियरिंग - केमिकल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैटलर्जी इंजीनियरिंग।

कोट

एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो गया है। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी का वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यूआईईटी में बेस्ट फैकल्टी, क्लास रूम, लैब और इंफ्रास्ट्रक्चर है। जेईई मेन के स्कोर और काउंसिलिंग से बीटेक में एडमिशन मिलेगा।
डॉ। बृष्टि मित्रा, डायरेक्टर, यूआईईटी

Posted By: Inextlive