हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू में न्यू एकेडमिक सेशन 2024-25 से एडमिशन प्रोसेस में चेंजमेट लाया जाएगा। सीटों को समय से भरने के लिए न्यू सेशन से कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी से भी एडमिशन दिए जाएंगे। बीते दिनों एडमिशन कमेटी की मीटिंग में सीयूईटी से एडमिशन दिए जाने पर सहमति बन गई है। इस प्रोसेस को न्यू एकेडमिक सेशन से लागू कर दिया जाएगा। अभी तक एचबीटीयू में जेईई मेन गेट जैम कैट से एडमिशन दिया जाता है। हालांकि अभी भी संस्थान के कुछ कोर्सेस में सीयूईटी से एडमिशन दिया जाता है।

कानपुर (ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में न्यू एकेडमिक सेशन 2024-25 से एडमिशन प्रोसेस में चेंजमेट लाया जाएगा। सीटों को समय से भरने के लिए न्यू सेशन से कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से भी एडमिशन दिए जाएंगे। बीते दिनों एडमिशन कमेटी की मीटिंग में सीयूईटी से एडमिशन दिए जाने पर सहमति बन गई है। इस प्रोसेस को न्यू एकेडमिक सेशन से लागू कर दिया जाएगा। अभी तक एचबीटीयू में जेईई मेन, गेट, जैम, कैट से एडमिशन दिया जाता है। हालांकि अभी भी संस्थान के कुछ कोर्सेस में सीयूईटी से एडमिशन दिया जाता है। इस प्रोसेस को सभी कोर्सों में लागू कर दिया गया है। एडमिशन कमेटी की मीटिंग को वीसी प्रो। समशेर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।

ये टेस्ट पास करने वालों को एडमिशन
एडमिशन कमेटी की नई पॉलिसी के अनुसार एचबीटीयू के यूजी और पीजी कोर्सों में सीयूईटी पास कैंडीडेट्स को एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा बीते सालों की तरह बीटेक में जेईई मेंस, एमटेक में गेट, एमएससी में जैम, एमबीए में कैट और यूनिवर्सिटी लेबल पर आयोजित होने वाले एंट्रेंस टेस्ट से एडमिशन दिया जाएगा।

दो बार स्पॉट काउंसिलिंग
एचबीटीयू में सेशन 2023-24 में बीटेक की सीटों को भरने के लिए दो बार स्पाट काउंसिलिंग करानी पड़ी थी। इसके अलावा कुछ पीजी कोर्सों में एडमिशन की स्थिति कमजोर थी। इस स्थिति को मजबूत करने के लिए एचबीटीयू ने अन्य एंट्रेंस टेस्ट के अलावा सीयूईटी देकर आने वालों को भी एडमिशन देने का डिसीजन लिया है। इस फैसले के बाद देश भर के स्टूडेंट एचबीटीयू में एडमिशन ले सकते हैैं। जबकि अभी तक यूपी के बाहर के स्टूडेंट्स को सुुपर न्यूमेरी सीट के तहत एडमिशन दिया जाता था।

सीयूईटी के टॉप रैैंक वालों को
नेशनल लेवल के टेस्ट से एडमिशन लेने से एचबीटीयू को टॉप रैैंकर स्टूडेंट नहीं मिल पाते हैैं। नेशनल एंट्रेंस में पास होने वाले स्टूडेंट शुरुआती दौर में नेशनल लेवल के इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेते हैैं। वहां पर एडमिशन न ले पाने स्टूड़ेंट एचबीटीयू का रुख करते हैैं। ऐसे में एचबीटीयू को टॉप रैैंकर नहीं मिल पाते हैैं।

इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
बीटेक लेटरल एंट्री और बीएसएमएस में जेईई मेन के अलावा सीयूईटी यूजी, एमटेक में गेट और एमएससी में जैम के अलावा सीयूईटी पीजी से एडमिशन मिलेगा। अभी तक बीबीए और एमबीए में सीयूईटी से ही एडमिशन दिए जाते थे। डीएन एकेडमिक्स ललित कुमार सिंह ने कहा कि एडमिशन को लेकर 2024-25 से काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सीयूईटी यूजी, पीजी के परिणाम के आधार पर ही प्रवेश दिए जाएंगे। बताया कि आगामी सत्र में प्रवेश को और बेहतर करने के लिए हर कोर्स के आधार पर समितियां बना दी गईं हैं। जो प्रवेश की तैयारियों पर नजर रखेंगे। बताते चलें कि एमबीए में 240, बीएसएमएस में 60, एमटेक में 190, एमएससी में 60 सीटें हैं। इसके अलावा पीएचडी के लिए दिसंबर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Posted By: Inextlive