11वीं क्लास के लिए एडमिशन मंडे से
- आईसीएसई के स्टूडेंट्स को अपनी स्ट्रीम चुनने की मिली आजादी
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप KANPUR: आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट के लिए राहत भरी खबर है.अब उन्हें अपनी स्ट्रीम चुनने की आजादी मिल गई है। जिस स्ट्रीम में उनका इंटरेस्ट होगा उसे वो आसानी से चुन सकेंगे। साथ ही मंडे से 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो जाएंगे। स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन देने के लिए तैयारियां भी कराई जा रही हैं। 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट, वैसे तो बोर्ड की ओर से घोषित होगा। हालांकि अभी स्कूलों में प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर एडमिशन हो जाएंगे। जिले में पांच हजार से अधिक स्टूडेंट एडमिशन लेंगे। इनमें ले सकते हैं एडमिशनस्कूलों की ओर से छात्रों को साइंस, कॉर्मस और मानविकी वर्ग में एडमिशन दिया जाएगा। शहर के ज्यादातर स्कूलों में वैसे तो साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की स्टडी कराई जाती है। हालांकि कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां छात्र ह्यूमिनीटीज स्ट्रीम में एडमिशन लेकर पढ़ाई करते हैं।
------------ अधिकतर छात्रों को वही स्ट्रीम दी जाती है, जिसका चयन वह फॉर्म भरते समय करते हैं। उर्वशी बाजपेयी, प्रिंसिपल डॉ। वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटरआईसीएसई बोर्ड में स्ट्रीम चयन के लिए छात्रों को ही यह अधिकार होता है, कि वह किस वर्ग से पढ़ना चाह रहे हैं। इसलिए छात्र अपनी स्ट्रीम का चयन खुद करते हैं।
- केवी ¨वसेंट, सिटी कोआर्डिनेटर, आईसीएसई