साउथ का 'सेंट्रल' बनेगा गोविंदपुरी
-गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन बनाए जाने की कवायद तेज, लंबी दूरी की कई ट्रेनों को यहां दिया जाएगा स्टॉपेज
- 100 करोड़ से कोच इंडीकेशन, ट्रेन वॉटरिंग फैसिलिटी के साथ सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर बनाने पर चल रहा काम -KANPUR : गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है। जिस रफ्तार से वहां रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि कुछ महीने में ही पैसेंजर्स को गोविंदपुरी स्टेशन में भी कानपुर सेंट्रल जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। सेंट्रल स्टेशन पर लोड कम करने के लिए लंबी दूरी की कई ट्रेनों को यहां स्टॉपेज देने की प्लानिंग की है। वहीं कई ट्रेनें यहीं से ओरिजनेट और टर्मिनेट होंगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा साउथ सिटी की 20 लाख से ज्यादा की आबादी को मिलेगा। फिलहाल गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड लगाने, ट्रेन वॉटरिंग फैसिलिटी का काम तेजी से हो रहा है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक कोरोना काल में गोविंदपुरी स्टेशन पर पैसेंजर्स का आवागमन नहीं है। जिससे वर्क करने में कोई प्रॉब्लम नहीं अा रही है।
दूसरा सबसे बड़ा स्टेशनरेलवे आफिसर के मुताबिक गोविंदपुरी स्टेशन को कानपुर के दूसरे सबसे बड़े स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। जिसमें वेटिंग रूम, एसी वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया में प्राइवेट व कॉमर्शियल व्हीकल की पार्किंग बनाने समेत प्लेटफार्म पर भी काम किया जाना है। इसके साथ ही स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल का टेंडर भी जल्द जारी किया जाएगा। प्रयागराज मंडल के पीआरओ केशव त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन के रूप में डेवलप करने में 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसके अलावा पैसेंजर्स की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई और डेवलपमेंट वर्क किए जा सकते हैं।
कई प्रस्तावों को िमली मंजूरी कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर के मुताबिक गोविंदपुरी में रीडेवलपमेंट को लेकर कई प्रस्ताव भेजे हैं। जिसमें कई प्रस्ताव मंजूर भी हो चुके है। उन्होंने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन के रूप में डेवलप होने के बाद कई लंबी दूरी की ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बजाए यहां स्टॉपेज दिया जाएगा। जिससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर लोड काफी कम होगा। नही आना पड़ेगा सेंट्रलगोविंदपुरी स्टेशन के टर्मिनस स्टेशन के रूप में डेवलप होने से सबसे बड़ा लाभ कानपुर साउथ में रहने वाले लोगों को मिलेगा। पीआरओ केशव त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर सिटी के साउथ एरियाज के पैसेंजर्स कानपुर सेंट्रल स्टेशन जाने के बजाए गोविंदपुरी स्टेशन पर ही ट्रेन पकड़ सकेंगे। वर्तमान में गोविंदपुरी स्टेशन जंक्शन होने से लंबी दूरी की ट्रेनें यहां पर स्टॉपेज नहीं लेती हैं।
--- 300 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का दिल्ली-हावड़ा रूट पर आवागमन 15 से अधिक पैसेंजर ट्रेन अभी गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकती हैं 2 ट्रेन डेली गोविंदपुरी स्टेशन से बनकर चलती हैं 100 करोड़ रुपए से रीडेवलपमेंट वर्क हो रहा है 30 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का भविष्य में यहां स्टॉपेज होगा --- '' गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। कोरोना काल में अभी वहां पैसेंजर्स का आवागमन नहीं है, इसकी वजह से निर्माण में कोई प्रॉब्लम नहीं हो रही है। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, डायरेक्टर, कानपुर सेंट्रल स्टेशन