3000 के नीचे पहुंचे एक्टिव केस
-22,611 कोरोना पेशेंट अब तक हो चुके हैं रिकवर, वेडनेसडे को 163 पेशेंट और स्वस्थ
- फिर 5 हजार से अधिक सैंपल की हुई टेस्टिंग ------------ KANPUR: कोरोना पेशेंट्स की तेजी से रिकवरी होने और नए संक्रमितों की संख्या लगातार कम होने से एक्टिव केस की संख्या कम होती जा रही है। सीएमओ की शाम 5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक वेडनेसडे को 143 नए केस मिले, जबकि 163 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुए। सिटी में अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या तीन हजार के नीचे पहुंच गई है। 15859 होम आइसोलेशन से बुधवार को मिले 143 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ ही टोटल केस 26285 हो गए। हालांकि इनमें से 6752 कोविड हॉस्पिटल्स से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 15859 होमआइसोलेशन के जरिए रिकवर हो चुके हैं। इस तरह बुधवार की शाम तक एक्टिव केस 2979 रह गए हैं।3443 की एंटीजेन टेस्टिंग
नए कोरोना केसों की संख्या घटने के बावजूद रोजाना लगभग 5 हजार सैंपल्स की टेस्टिंग हो रही है। बुधवार को 3443 सैंपल्स की एंटीजेन टेस्टिंग में 57 पॉजिटिव निकले। वहीं 1781 आरटीपीसीआर और 135 ट्रू नॉट, सीवी नॉट से किए गए।
-------- इन मोहल्ले में मिले पॉजिटिवआदर्श नगर, गोविन्द नगर, जूही लाल कालोन, पनकी, बिठूर, किदवई नगर, सिवि लाइंस, शास्त्री नगर, संजीव नगर, बाबूपबुरवा, आईआईटी, आरके नगर, फजलगंज, देहली सुजानपुर, रायपुरवा, विजय नगर, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, रंजीत नगर, नेहरू नगर, काकादेव, केशवपुरम, रतनपुर कालेनी, रावतपुर, कल्याणपुर, गौतम विहार, बिरहाना रोड, मकड़ीखेड़ा, पुलिस लाइन, लालबंगला, हरजेंदर नगर, नवाबगंज, फीलखाना, रामबाग, इंद्रा नगर, कैलाश नगर, गांधीग्राम, गोपाल नगर, चकेरी, श्याम नगर, यशोदा नगर, पटेल नगर, मालरोड, विकास नगर, जनरलगंज आदि
---------- इनकी हुई मौत बुधवार को इलाज के दौरान 3 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की मौत हो गई। इनमें एक-एक पेशेंट की मौत हैलट, कांशीराम और एसजीपीजीआई लखनऊ में हुई है। उधर एक पेशेंट की केजीएमयू लखनऊ में 31 जुलाई को हुई मौत को अब पोर्टल पर अपडेट किया गया। सीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन नगर के 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह सेप्टिसीमिया, अस्थमा, सारी आदि से पीडि़त था। इसी तरह हरजेन्दर नगर के 70 वर्षीय व्यक्ति डायबिटीज, सेप्टिसीमिया और स्वरूप नगर निवासी 57 वर्षीय महिला हाईपरटेंशन, डायबिटीज आदि थी।