186 नए संक्रमित, एक्टिव 700 के पार
कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हुई। संडे को सिटी में कोरोना वायरस के 186 नए संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में अब कोरोना वायरस के 702 एक्टिव केस हो गए हैं। जिसमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं एलएलआर अस्पताल में 7 संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। सिटी में 4 पेशेंट्स संडे को होम आइसोलेशन में ठीक भी हुए हैं। सीएमओ के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरियेंट का 2 के अलावा कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए कोविड कंट्रोल रूम से संपर्क किया रहा है। आईआईटी कैंपस और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में संडे को भी नए संक्रमित मिले हैं। जबकि कोरोना वायरस का संक्रमण संडे को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी भी पहुंच गया।
नहीं बढ़ी सैंपलिंग
सिटी में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। वहीं सैंपलिंग की रफ्तार धीमी पड़ी है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में ही रोज 10 हजार आरटीपीसीटआर टेस्ट करने की क्षमता है। इसके अलावा 7 प्राइवेट लैब और हैं जहां आरटीपीसीआर जांच हो रही है,लेकिन सरकारी, प्राइवेट मिला कर 4 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट भी बमुश्किल ही हो पा रहे हैं। संडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 4837 कोविड टेस्ट किए जाने की पुष्टि हुई। जिसमें से आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 3384 थी। जबकि 1441 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई.जिसमें 8 को संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिटी में संडे को रेट ऑफ पॉजिटिविटी बढ़ कर 3.84 परसेंट हो गया।
आईआईटी कैंपस, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस,तिलक नगर, स्वरूप नगर, पांडु नगर, काकादेव, केशवपुरम, सिविल लाइंस, किदवई नगर, कल्याणपुर, अशोक नगर, बर्रा, पनकी, यशोदा नगर, नानकारी, बेनाझाबर, रावतपुर, इंदिरा नगर, लाजपत नगर, गुजैनी, विजय नगर, बाबूपुरवा,नानकारी, विष्णुपुरी, रेलबाजार, मसवानपुर, नारामऊ,चंद्र विहार, मैनावती मार्ग, कैनालरोड, ओमपुरवा, जूही, बिरहाना रोड, कैंट, कर्नलगंज,मनीराम बगिया, दर्शनपुरवा, बारासिरोही, कोयला नगर, दहेली सुजानपुर, विनायकपुर,गंगा नगर,, मिर्जापुर, बिठूर, लालबंगला, लाटूश रोड, रामबाग, ग्वालटोली, परमपुरवा, हूलागंज, शारदा नगर, रतनलाल नगर,केशव नगर,बिठूर।
आईआईटी में 12 नए संक्रमित
आईआईटी कानपुर में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। संडे को यहां 12 नए पॉजिटिव मिले। इस तरह कैम्पस में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 97 पहुंच गई है। इनमें छात्र-छात्राओं के अलावा कइ स्टाफ मेंबर्स भी शामिल हैं। वहीं 6 पेशेंट होम आइसोलेशन से रिकवर भी हो चुके हैं।