आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर 15 मिनट में होगा एक्शन
कानपुर (ब्यूरो)। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर महज 15 मिनट में फ्लाइंग स्क्वॉयड मौके पर पहुंच जाएगा। अगर वोटर अपना नाम गोपनीय नहीं रखेगा तो 50 मिनट में उसके सेलफोन पर कार्रवाई की डिटेल का मैसेज भी आ जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को यह सुविधा दी है। सी विजिल एप करें डाउनलोडअपने मोबाइल पर सी विजिल एप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकेगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने, साड़ी, रुपये बांटने, बिना परमिशन किसी के घर या प्रतिष्ठान पर बैनर व पोस्टर लगाने से मामलों की शिकायत एप पर की जा सकेगी। इसके लिए मौके पर एप से खींची फोटो या वीडियो बनाकर भेजनी होगी। पहले से खींची फोटो और वीडियो मान्य नहीं होगी। मौके पर फोटो खींचने या वीडियो बनाने से गूगल मैप से लोकेशन की जानकारी भी एप के माध्यम से शिकायत के साथ देनी होगी।
इस तरह होगी कार्रवाई
एप पर दर्ज शिकायत कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। इसके पांच मिनट के अंदर शिकायत में दी गई लोकेशन के आसपास मौजूद उडऩदस्ता पहुंचेगा। दस्ते को 30 मिनट में जांच कर अपनी रिपोर्ट संबंधित एआरओ को देनी होगी। इसके 20 मिनट बाद एआरओ कार्रवाई करेंगे। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और मास्टर ट्रेनर संदीप यादव ने बताया कि अगर शिकायत करने वाला एप पर अपना मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी न देकर पहचान गोपनीय रखना चाहेगा तो कार्रवाई की जानकारी उस तक नहीं पहुंचेगी।