राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एनएमसीजी के डीजी अशोक कुमार ने फ्राईडे सुबह जाजमऊ स्थित सीटीपी ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. सबसे पहले पुराने 130 एमएलडी सीवेरज प्लांट का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि औधोगिक इकाई व घरेलू दूषित पानी किसी भी कीमत में सीधे गंगा में नहीं गिरना चाहिए. इसके लिए अधिकारियों को रात के वक्त गंगा की निगरानी करनी चाहिए. इस दूषित जल को ट्रीट करने के बाद ही गंगा में डाला जाए.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 17 Feb 2023 10:22 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जानकारी भी ली। करीब सवा घंटे मुआयना करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने 20 एमएलडी प्लांट के निर्माण कार्य को 31 मार्च 2023 तक पूरा करने को कहा। इस मौके पर नमामि गंगे के निदेशक डीजी मथुरिया, यूपीपीसीबी के रिजनल ऑफिसर अमित मिश्रा, जेआरएफ विकास यादव, जल निगम के सहायक अभियंता शाजेब आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive