राइट टू एजूकेशन में एडमिशन न देने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन
-डीएम स्कूलों से खुद पूछेंगे कि एडमिशन क्यों नहीं दिया, लिस्ट बनाने के दिए निर्देश
KANPUR: राइट टू एजूकेशन के तहत गरीब असहाय बच्चों को भी बड़े स्कूलों में एजूकेशन मिल सके, इसलिए पूरे देश में इसे लागू किया गया। लेकिन सिटी में दर्जनों बड़े स्कूल ऐसे हैं, जो इस एक्ट को नहीं मान रहे हैं। डीएम आलोक तिवारी ने ऐसे स्कूलों की लिस्ट तैयार करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सभी पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम खुद स्कूलों के साथ मीटिंग कर एडमिशन न देने को लेकर जवाब-तलब करेंगे। थर्सडे को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के कार्यो मंथली मीटिंग के दौरान डीएम ने ये निदेर्1श दिए। दीक्षा एप से पूरा करा रहे कोर्समीटिंग में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बड़ी औद्योगिक इकाइयों द्वारा उनके क्षेत्र के 10 किलोमीटर स्थित प्राइमरी विद्यालय के छात्रों को सीएसआर फंड से गरम कोट तथा टोपी डिस्ट्रिब्यूट की गई है। कायाकल्प योजना के तहत सभी स्कूलों के कायाकल्प किया जाएगा। वहीं दीक्षा एप के माध्यम से टीचर्स द्वारा कोर्स पूरा कराया जा रहा है। मीटिंग में सीडीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।