दुर्दान्त दुबे पर मेहरबानी में 13 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
-एसआईटी की जांच में सामने आए नाम, कार्रवाई करने की संस्तुति
KANPUR: बिकरू कांड के बाद विकास दुबे पर कई लोगों की जमीनों को गलत तरीके से नाम कराने और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप लगे थे। इस मामले में एसआईर्टी ने संबंधित संपत्तियों से जुड़े स्वामित्व, विवादित जमीनों व अन्य विषयों पर जांच की है। जिसमें बिकरू, बिल्हौर तहसील और कानपुर नगर व देहात में तैनात 13 कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मिली है। अधिकारियों का मानना है कि यदि ये कर्मचारी ईमानदारी से ड्यूटी करते तो शायद बिकरू कांड जैसी भयावह तस्वीर नहीं होती। कमिश्नर ने जारी किए आदेशजांच के बाद एसआइटी ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इसमे कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो बिकरू में तैनात रहे जबकि कुछ बिल्हौर और रूरा में तैनात थे। जांच के दौरान चार कर्मचारियों के नाम सामने नहीं आए जिसके चलते उनकी नियुक्ति की तारीख के आधार पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। एसआईटी की इस संस्तुति पर कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने डीएम को लेटर भेजकर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने 10 दिसंबर तक कार्यवाही से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है।