मनमानी कर रही टूरिस्ट बसों पर कार्रवाई, लगाया भारी जुर्माना
कानपुर (ब्यूरो)। सवारियों के लिए परमिट लेकर बसों में कॉमर्शियल माल ढोकर करोड़ों के रेवेन्यू की चपत लगा रहेे टूरिस्ट बस संचालकों पर एक्शन शुरू हो गया है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में बसों की मनमानी और अनियमिमता के खिलाफ चलाए गए अभियान &लापरवाही ओवरलोड&य को परिवहन विभाग हेड क्वार्टर ने संज्ञान में लिया है प्रमुख सचिव परिवहन ने सख्ती बरतते हुए मामले की जांच कराने के लिए हेड क्वार्टर से एआरटीओ नरेश वर्मा व एक पीटीओ को जांच के लिए कानपुर भेजा। टीम ने संडे को बारा टोल चेक प्वाइंट में रेड कर कामर्शियल सामान ढोने वाली आधा दर्जन से अधिक टूरिस्ट बसों पर कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया। एसजीएसटी ऑफिसर्स मौन
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अभियान चलाकर आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और एस-जीएसटी ऑफिसर्स को उन ठिकानों को जानकारी भी दी। जहां टैक्स चोरी कर बिना किसी जांच के बसों के माध्यम से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश माल भेजा जा रहा है। इसके अलावा संस्थान ने खबर प्रकाशित कर उन टूरिस्ट संचालकों का भी नाम छापा, जोकि इस गोरखधंधे में लिप्त है। खबर प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग हेड क्वाटर के सीनियर ऑफिसर्स की नींद तो टूटी लेकिन एसजीएसटी के ऑफिसर्स अभी भी गहरी नींद में हैं। --------------------------
वही पुराना बहाना, मेरे अधिकार क्षेत्र में नहींकानपुर एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत ने बताया कि टूरिस्ट बसों में कॉमर्शियल लगेज ढोने पर सेल्स टैक्स विभाग कर्रवाई कर सकता है। आरटीओ प्रवर्तन की टीम चेकिंग के दौरान टूरिस्ट बसों में पैसेंजर लोड व व्हीकल के डाक्यूमेंट को चेक करती है। व्हीकल के डाक्यूमेंट व बस में सीट की संख्या से अधिक पैसेंजर लोड मिलने पर 10 से 40 हजार रुपए तक जुर्माना लगाती है। टूरिस्ट बसों के खिलाफ लगातार अभियान चला कार्रवाई की जा रही है।