कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सिटी में ट्यूजडे को सघन अभियान चलाया गया.


कानपुर(ब्यूरो)। कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सिटी में ट्यूजडे को सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सिटी में 40 से अधिक कारों में ब्लैक फिल्म लगी होने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के साथ मौके पर ही कार में ब्लैक फिल्म भी ट्रैफिक स्टाफ द्वारा हटाई गई। किदवई नगर स्थित बगाही चौराहे पर चेकिंग के दौरान टीएसआई मनोज श्रीवास्तव ने 6 कार पर ब्लैक फिल्म लगाने पर कार्रवाई करने के साथ 35 से अधिक चालान ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों के किए।

लगाया गया जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्यूजडे को कार के शीशे में ब्लैक फिल्म लगाने वालों के खिलाफ औचक चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें 40 से अधिक ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा 300 से अधिक वाहनों पर विभिन्न ट्रैफिक नियमों को तोडऩे के आरोपी पर जुर्माना कर कार्रवाई की गई।

Posted By: Inextlive