गंगा के गुनाहगारों में मची खलबली
-थर्सडे को यूपी आश्वासन समिति ने पकड़ी थी गंगा किनारे ग्लू फैक्ट्रीज और अवैध रूप निर्माण
-समिति के सख्त रूख से केडीए व पाल्यूशन कन्ट्रोल अफसरों में मची अफरातफरी -छुट्टी के दिन केडीए की एनफोर्समेंट पहुंची जाजमऊ, अवैध निर्माणों का किया सर्वे KANPUR: गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है। पर अफसरों की लापरवाही से गंगा पाल्यूशन फ्री नहीं हो पा रही है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद गंगा के किनारे 200 मीटर तक अवैध निर्माण हो रहे और चमड़ा गलाने वाली ग्लू फैक्ट्रियां धधक रही है। थर्सडे को आश्वासन समिति ने निरीक्षण के दौरान गंगा किनारे चल रही ग्लू फैक्ट्रीज और अवैध निर्माण पकड़े तो अफसरों में हड़कम्प मच गया है। छुट्टी के दिन अवैध निर्माणों को सर्वे करने भागे। टीम को वाजिदपुर, पेऊदी में गंगा के किनारे 200 मीटर दूरी तक 9 अवैध निर्माण मिले है।थर्सडे को आश्वासन समिति के चेयरमैन सतीश महाना, सदस्य मनीष असीजा डीएम कौशलराज शर्मा सहित शहर के आला अफसरों के साथ वाजिदपुर गए थे। जहां उन्हें ग्लू फैक्ट्रीज और अवैध निर्माण मिले। इस स्थिति पर समिति ने डीएम से नाराजगी जताई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिया। इसकी जानकारी केडीए इंजीनियर्स को उनमें अफरातफरी मच गई। क्योंकि केडीए की एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से से निर्माण संभव नहीं है। हॉलीडे होने के बावजूद केडीए की एनफोर्समेंट टीम के असिसटेंट इंजीनियर योगेश कुमार, जेई सुखवीर सिंह अवैध निर्माण का सर्वे करने पहुंचे। फिलहाल 9 अवैध निर्माण मिले हैं। काम बन्द कराने के साथ उनके खिलाफ सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की केडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। केडीए सोर्सेज के मुताबिक इससे पहले केडीए वीसी जयश्री भोज ने एनफोर्समेंट टीम के प्रभारी व एडीशनल सेक्रेटरी अनिल भटनागर, जोन- 1 के ऑफिसर एमएस गुरूदित्ता को जमकर फटकार लगाई। पर सर्वे में ये अफसर नजर नहीं आए। एनफोर्समेंट इंजीनियर देररात तक केडीए में जरूर डेरा डाले रहे। वहीं दूसरी ओर गंगा किनारे ग्लू फैक्ट्रीज चलती मिलने से पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के अफसरों में अफरातफरी मची हुई.हालांकि रीजनल ऑफिसर टीयू खान इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्लू फैक्ट्रीज को रोकने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस, नगर निगम व पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड की ज्वाइंट टीम बनाई जा रही है। पर वे इस बात का जवाब नहीं दे सके कि सैकड़ों टेनरी और पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड का कैम्प ऑफिस जाजमऊ में होने के बावजूद ग्लू फैक्ट्रीज की जानकारी उन्हें कैसी नहीं मिली? अगर नहीं मिली जाजमऊ एरिया में तैनात अफसर व इम्प्लाइज क्या कर रहे हैं?
गंगा किनारे 200 मीटर दूरी तक में मिले अवैध निर्माण 1- नाम -मो.आशिफ प्लाट एरिया-90 बाई 60 स्क्वॉयर फिट कंस्ट्रक्शन- ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर 2- नाम-अहमद अली मोहल्ला- पेउंदी प्लाट एरिया- 600 बाई 400 स्क्वॉयर फिट कंस्ट्रक्शन- बाउंड्रीवाल, गेट 3-नाम -हिना नदीम पता - आराजी संख्या 1038 वाजिदपुर प्लाट एरिया- 40 बाई 90 स्क्वॉयर फिट 4- नाम- पोप्सी पता- 1043 पार्ट वाजिदपुर प्लाट एरिया-100 बाई 80 स्क्वॉयर फिट 5-नाम- मो। अशफाक मोहल्ला- पेउंदी प्लाट एरिया- 150 बाई 60 स्क्वॉयर फिट 6- नाम- हसन पता -पेऊंदी प्लाट एरिया- 30 बाई 70 7- नाम- मुन्ना प्लाट एरिया- 60 बाई 80 स्क्वॉयर फिट कंस्ट्रक्शन 8- नाम- आरिफ पता- 1043 पार्ट, वाजिदपुर प्लाट एरिया- 25 बाई 50 9 -डा.अहसन, पेउंदी