एलिम्को और पीसीबी के साथ काम करेगा एआईटीएच
कानपुर(ब्यूरो)। एडिशनल चीफ सेकेट्री (एसीएस) टेक्निकल एजूकेशन कल्पना अवस्थी सैटरडे को शहर में आई। उन्होंने एचबीटीयू, एआईटीएच, टेक्निकल एजूकेशन डायरेक्ट्रेट और आईआरडीटी समेत कई संस्थानों का दौरा किया। एआईटीएच में दौरे के दौरान एसीएस ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और रोबोटिक्स लैब अब एलिम्को के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं परीक्षण प्रयोगशाला को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने एआईटीएच में डिपार्टमेंट्स और लैब को देखा। इस मौके पर डीन रिसर्च डा। मनीष ङ्क्षसह राजपूत, प्रो। एसके उपाध्याय, श्रीनाथ द्विवेदी, सहायक कुलसचिव धीरज पांडेय, डा अनुज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यूजफूल रिसर्च को बनाएं आधार
एचबीटीयू की कार्य परिषद बैठक में एसीएस कल्पना अवस्थी ने कहा कि जिन नई फैकल्टी की भर्ती की जा रही है। उसमें उनके जन उपयोगी और माडर्न रिसर्च को सिलेक्शन का आधार बनाएं। इसके अलावा संस्थान में रिसर्च एक्टिविटी को बढ़ाने की बात कही। इसके अलावा मीटिंग में कई मुद्दों पर डिस्कशन हुआ। एसीएस टेक्निकल एजूकेशन कल्पना अवस्थी ने विकास नगर स्थित टेक्निकल एजूकेशन डायरेक्ट्रेट और आईआरडीटी का भी निरीक्षण किया। डायरेक्ट्रेट में आफिसर्स के साथ मीटिंग की। वहीं आईआरडीटी में सिलेबस को लेकर डायरेक्शन दिए।