जबरन दुकान खाली कराने का आरोप, धरने पर बैठा परिवार
कानपुर (ब्यूरो) गड़रिया मोहाल निवासी सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि लखनऊ फाटक के पास होटल चलाते हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रस्ट की जगह है जहां वह 75 साल से किराए पर रह रहे हैं और मुकदमा भी जीत चुके हैं। आरोप है कि एक बीजेपी नेता उनसे जबरन दुकान खाली कराना चाहते हैं हालांकि इसके बदले वह मुआवजा भी दे रहे हैं लेकिन जितनी रकम वह दे रहे हैं मौजूदा समय में दुकान की कीमत इससे चार गुना ज्यादा है।
दो परिवारों का होता है गुजारा
पीडि़त का कहना है कि दुकान से दो परिवारों का गुजारा होता है और बेटी की शादी भी करनी है। घटना से परेशान होकर सोमवार को वह पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। धरने की जानकारी पर हरबंश मोहाल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी अरुण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि नगर निगम के अनुसार दुकान काफी जर्जर है जबरन खाली कराने की जानकारी नहीं है। परिवार को एहतियात बरतने को कहा गया है।