बजरिया में बुधवार देर रात कंट्रोल रूम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सिपाही और होमगार्ड से मारपीट व वर्दी फाडऩे के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में होमगार्ड की ओर से तीन को नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. रामबाग निवासी हर्षिता ने बुधवार देर रात डॉयल-112 पर सूचना दी कि कुछ लोग घर के बाहर नशे में धुत होकर हंगामा और गाली गलौज कर रहे हैं. इस पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल बाइक से सिपाही उमेश चंद्र और होमगार्ड जितेंद्र कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे.


कानपुर (ब्यूरो) आरोप है कि वहां पहले से मौजूद नशे में धुत कुछ युवकों ने उन्हें एक घर में खींचकर मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। किसी तरह दोनों जान बचाकर वहां से भागे और बजरिया थाने पहुंचकर सूचना दी। एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में होमगार्ड की तहरीर पर धीरेंद्र ठाकुर, सुशील कुमार और पवन कुमार के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालना व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस प्रकरण में एक आरोपी पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष दोनों की तलाश की जा रही है। एसीपी के मुताबिक शिकायतकर्ता हर्षिता व आरोपियों के बीच प्रापर्टी विवाद लंबे समय से चल रहा है। इनके बीच मामला अदालत में भी विचाराधीन है।

Posted By: Inextlive