राज्य के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहन ट्रेनों में करते थे लूट
कानपुर (ब्यूरो) जीआरपी प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि संतोष पांडेय के विरुद्ध अलग जिलों व राज्यों के थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने कबूला है कि उसके गिरोह में कई अन्य सदस्य भी है। इनकी संख्या 10 के करीब है। गणतंत्र दिवस पर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
टोपी छिपाने की बात कर रहे थे
जीआरपी उप निरीक्षक अब्बास हैदर ने बताया कि दूसरे राज्यों की दूसरे राज्य जाने वाली ट्रेनों में वहीं की पुलिस वर्दी व बैज देखकर शक नहीं होता था। ट्रेन में लुटेरों की बातचीत से सिपाहियों को शक हुआ तो वे पकड़ में आ गए। वे आपस में टोपी छिपाने की बात कर रहे थे।
ये लुटेर पकड़े गए थे
दरियागंज निवासी निजाम कुरैशी, मूलरूप से भदोही व वर्तमान में वाराणसी के मोहल्ला दुर्गा कुंड कबीरगंज के संतोष पांडेय, यहीं के मोहल्ला लेठूपुर के सुरेश ङ्क्षसह, कानपुर के हरबंस मोहाल के जुगल किशोर विश्वकर्मा और बिहार के रोहतास के विक्रमगंज थानान्तर्गत आरा रोड के सुशील ङ्क्षसह।