- ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन के कारण शहर में रोजाना हो रहे हादसे, रोड एक्सीडेंट में यूपी में टॉप पर कानपुर, हादसों में मौत की दर सबसे ज्यादा 45.5 फीसदी

KANPUR : रोड एक्सीडेंट्स के मामले में कानपुर पूरे देश में बदनाम हो चुका है। प्रदेश में तो कानपुर सड़क हादसों में टाप पर है ही, हादसों में मौत की दर पूरे देश में सबसे ज्यादा है। सिटी की रोड्स पर होने वाले हादसों में मौतों की दर पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इसकी पुष्टि यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की सड़क हादसों पर 2019 की रिपोर्ट भी करती है। जिसके मुताबिक कानपुर में प्रति 100 हादसों में मरने वालों की दर 45.5 है। जो 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले देश के किसी दूसरे शहर के मुकाबले सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर देश के प्रमुख शहरों में रोड एक्सीडेंट्स में होने वाली मौतों के मामले में 5 वें नंबर पर है। यहां 2019 में रोड एक्सीडेंट्स में 692 लोगों की जान चली गई।

---------------------------

2020 में नवंबर तक का हाल

1040 एक्सीडेंट हुए हैं शहर में

500 से ज्यादा लोगों की डेथ हुई

700 के करीब लोग दिव्यांग हो गए

------------

हादसों के कारण

-ओवस्पीडिंग

-ड्रंक एंड ड्राइव

-रॉन्ग साइड ड्राइविंग

-खस्ताहाल रोड्स

-ओवरलाडिंग

-नो पार्किंग में गाडि़यां

-एनक्रोचमेंट

-स्ट्रीट लाइट न होना

------------------------------

आंकड़े

40 परसेंट कार्रवाई हेलमेट व मास्क न लगाने पर

30 परसेंट चालान ट्रिपलिंग व बिना कागज चलने पर

20 परसेंट मामलों में कार्रवाई सीट बेल्ट न पहनने पर

5 परसेंट ब्लैक फिल्म लगाने, ओवरलोड और पॉल्यूाशन पर

3 परसेंट कार्रवाई सिर्फ ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में

2 परसेंट कार्रवाई होती है ओवरस्पीड पर

--------------------------------------

हादसों के आंकड़े

वर्ष हादसों की संख्या मौत घायल

वर्ष 2018 1559 698 1211

वर्ष 2019 1507 692 1043

वर्ष 2020 1033 498 666

3 साल में रजिस्टर्ड व्हीकल

वर्ष 2018 - 102017

वर्ष 2019 - 95351

वर्ष 2020 - 36397

-----------

रोड एक्सीडेंट्स में मौतों की दर

शहर- मौतें- क्रैश सीविएरिटी रेट

दिल्ली-1463-26.1

जयपुर-1283-30

चेन्नई-1283-18.4

बेंगलुरू-768- 16.4

कानपुर-692- 45.5

----------------

'' लोगों को सड़क पर नियम कायदे के साथ चलने के लिए जागरूक करने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। ओवर स्पीड की वजह से ज्यादातर हादसे हो रहे हैं.''

- डॉ। प्री¨तदर सिंह, डीआइजी

---------------------------

इन बातों का रखें ध्यान तो बच जाएगी जान

-हमेशा निर्धारित स्पीड में ही गाड़ी चलाएं

-हेलमेट या सीटबेल्ट का यूज जरूर करें

-कोहर के दौरान गाड़ी में रिफ्लेक्टर जरूर हो

-नशे की हालत में ड्राइविंग न करें

-सफर लंबा हो तो अल्टरनेट ड्राइवर जरूर रखें

- सुनिश्चित करें कि ड्राइवर की नींद पूरी हो

-गाड़ी में निर्धारित संख्या में लोग बैठें

- गाड़ी की सर्विसिंग समय पर कराएं

- लंबे सफर पर निकलने पहले गाड़ी की फिटनेस जरूर चेक करें

Posted By: Inextlive