हरबंस मोहाल की घसियारी मंडी सराय में मंगलवार की सुबह एक जर्जर मकान का एक हिस्सा ढह गया. मकान तोड़ रहे मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि वहां काम कर रहे कई मजदूर बाल-बाल बच गए. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रम विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे. घटना की जांच की जा रही है.


कानपुर ( ब्यूरो) घसियारी मंडी सराय निवासी इजराइल का पैतृक मकान बेहद जर्जर है। पुराना मकान तोड़कर वहां पर वे नया मकान बनवाने की योजना कर रहे थे। पुराना मकान तोडऩे के लिए उन्होंने नियामत नाम के ठेकेदार को ठेका दिया था। मकान तोडऩे के लिए लगभग एक दर्जन मजदूर लगा रखे हैं। हादसे में शुक्लागंज निवासी निहाल मलबे में दब गया। प्रभारी निरीक्षक हरबंस मोहाल शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं श्रम विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि ठेकेदार ने मजदूरों को कोई भी सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए थे।

Posted By: Inextlive