जयपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट ट्रैवेल्स की बस सिकंदरा नेशनल हाईवे-2 पर अचानक टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई.

कानपुर(ब्यूरो)। जयपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट ट्रैवेल्स की बस सिकंदरा नेशनल हाईवे-2 पर अचानक टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। सोमवार सुबह हुए इस हादसे के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में 30 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं। सभी को फस्र्ट एड देने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण हादसा हुआ है। हादसे के समय बस के ऊपर और अंदर काफी सामान लदा हुआ था।

दोनों टायर फट गए
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर फजलगंज स्थित शताब्दी ट्रैवेल्स की बस राजस्थान की राजधानी जयपुर से 30 सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। कानपुर देहात के सिकंदरा में नेशनल हाईवे-2 के बिरहाना ओवरब्रिज को क्रॉस काते ही बस के पीछे के दोनों टायर अचानक फट गए जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 30 लोग जख्मी हो गए। बस पलटते ही कोहराम मच गया। जिसको जहां से जगह मिली वह निकलने की कोशिश करने लगा। बस में सवार यात्री शीशे तोडक़र बाहर आए।
टैक्स चोरी का माल
बताया जा रहा है कि बिना बिल के चोरी से ले जाया जा रहा लाखों का लगेज पार्सल गाड़ी के ऊपर लदा था और कुछ माल गाड़ी के अंदर भी था। उसी में सवारियां फंस गई। हादसे में 4 से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और 16 सवारियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सवारियों ने बताया कि उनका टिकट जयपुर से हुआ था और गाड़ी लगेज लादकर भीलवाड़ा से आई थी। सवारियों के आपत्ति जताने के बावजूद भी मौजूद कंडक्टर व ड्राइवर ने सवारियों को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया।

कंडक्टर का रवैया खराब
यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर व ड्राइवर का रवैया खराब था। रास्ते में उनके द्वारा जगह जगह पर गाड़ी रोक कर चंद पैसों के लालच में फुटकर सवारियां बैठा ली गईं। जिसका मौजूद सवारियों ने काफी विरोध किया तो कंडक्टर ने सवारियों से बदसलूकी की। मजबूरी में सवारियों को सफर करना पड़ा। सवारियों ने बताया कि अगर गाड़ी में लगेज ना होता तो शायद गाड़ी कंट्रोल हो जाती। लगेज होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
कई थानों की पुलिस पहुंची
हादसे की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की फोर्स लगाकर मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया। वहीं घायलों की संख्या 22 बताई जा रही है। सभी गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एसपी भी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलने के बाद कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्थि ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं मंडल की बैठक में जा रही औरैया की सदर विधायक गुडिय़ा कठेरिया ने मौके पर रुक कर घटना की जानकारी ली। मौके पर जुटे पुलिसकर्मियों को सभी घायलों का समुचित रूप से इलाज कराने की बात कही गई।

सीएम को हादसे की जानकारी
विधायक गुडिय़ा कठेरिया ने बताया कि हादसे की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी। सरकार की तरफ से घायलों का इलाज भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive